हल्द्वानी-नींद में थे लोग तभी भीषण आग की लपटों ने मचा दी हाहाकार, इन व्यापारियों के सपने हुए खाक

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-देर रात मंडी परिसर में अचानक आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि आग बुझाने में एक व्यक्ति भी झुलस गया। इसके अलावा एक कार, बाइक और कई गोदाम खाक हो गये। रात में भडक़ी आग को देख आसपास के लोग
 | 
हल्द्वानी-नींद में थे लोग तभी भीषण आग की लपटों ने मचा दी हाहाकार, इन व्यापारियों के सपने हुए खाक

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-देर रात मंडी परिसर में अचानक आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि आग बुझाने में एक व्यक्ति भी झुलस गया। इसके अलावा एक कार, बाइक और कई गोदाम खाक हो गये। रात में भडक़ी आग को देख आसपास के लोग दशहत मे आ गये। इस बीच आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इस दौरान कई लोग आग बुझाने में जुट गये लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचन पर दमकल विभाग की गाडिय़ा भी पहुंच गई। पश्चिमी गेट बंद होने के कारण दमकल को थोड़ी देरी हो गई। बड़ी मुश्किल से देर रात आग पर काबू पाया जा सका।

हल्द्वानी-नींद में थे लोग तभी भीषण आग की लपटों ने मचा दी हाहाकार, इन व्यापारियों के सपने हुए खाक

आग लगने के कारणों का पता नहीं

मंडी समिति के सचिव विश्वविजय ने बताया कि आग से कई व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल नुकसान का आंकड़ा किया जा रहा है। आग में कई व्यापारियों के जरूरी दस्तावेज भी जल गये। इस दौरान कई गोदाम खाक हो गये। बताया जा रहा है कि आढ़ती तिवारी का प्याज के कई कट्टे सहिज जरूरी दस्तावेज आग में जल गये। जिसमें लाखों का सामान जल गया। वही व्यापारियों का कहना है कि आग कैसे लगी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। माना जा रहा है कि मजदूर ने बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंकने से आग लगी हो। लेकिन भीषण आग से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गये। देर रात आसपास के कई लोग जाग गये। वहीं मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। एक दर्जन से अधिक दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया जा सका।