हल्द्वानी-एसकेएम स्कूल में मची वार्षिकोत्सव की धूम, मुख्य आकर्षण बना सेफवाटर

Haldwani News- एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नाम डान रखा गया। डान यानी उगता सूर्य के समान शोभायमान हमारे विद्यार्थी उनकी प्रतिभाएं उगते सूर्य की रोशनी के समान चारों दिशाओं को रोशन करने वाली संपूर्ण संसार में अपनी चमक बिखेरने वाली हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने
 | 
हल्द्वानी-एसकेएम स्कूल में मची वार्षिकोत्सव की धूम, मुख्य आकर्षण बना सेफवाटर

Haldwani News- एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नाम डान रखा गया। डान यानी उगता सूर्य के समान शोभायमान हमारे विद्यार्थी उनकी प्रतिभाएं उगते सूर्य की रोशनी के समान चारों दिशाओं को रोशन करने वाली संपूर्ण संसार में अपनी चमक बिखेरने वाली हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने अभिनय से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सेफ वाटर अभिनय रहा।

हल्द्वानी-एसकेएम स्कूल में मची वार्षिकोत्सव की धूम, मुख्य आकर्षण बना सेफवाटर

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथ प्रोफेसर पीसी बाराकोटी रिटायर्ड डायरेक्टर हायर एजुकेशन उत्तराखंड ने अपने वक्तव्य में समस्त अभिभावक उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यही विद्यार्थी देश का भविष्य है, अत: उन्हें संस्कार, सदाचार देकर दर्शन करें। प्रबंधक यूसी जोशी, प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण बागी ने वार्षिक रिपोर्ट का ब्यौरा देते हुए समस्त उपस्थित जनों एवं अभिभावकों को धन्यवाद किया।

हल्द्वानी-एसकेएम स्कूल में मची वार्षिकोत्सव की धूम, मुख्य आकर्षण बना सेफवाटर

भविष्य में उनके पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की, ताकि हम अपने विद्यार्थियों को सुचारू रूप से उचित शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ाते रहें। कार्यक्रम में प्रशासक ऋषभ जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, उमा बागी, सावित्री जोशी एवं समस्त अध्यापक, विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद थे।