हल्द्वानी-शिवालिक स्कूल में कोराइना वाइरस पर जागरूकता अभियान, ऐसे दी जानकारी

आज असेम्बली हाल में उमेश पन्त कोर्डिनेटर दि शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल ने कोरोनावाइरस के विभिन्न आयामों पर स्लाइड शो के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अपनी कल्पना शक्ति के आधार पर अपने विचारों को रंगों और चित्रों के माध्यम से
 | 
हल्द्वानी-शिवालिक स्कूल में कोराइना वाइरस पर जागरूकता अभियान, ऐसे दी जानकारी

आज असेम्बली हाल में उमेश पन्त कोर्डिनेटर दि शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल ने कोरोनावाइरस के विभिन्न आयामों पर स्लाइड शो के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अपनी कल्पना शक्ति के आधार पर अपने विचारों को रंगों और चित्रों के माध्यम से कागज पर उकेरा। इसमें कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

हल्द्वानी-शिवालिक स्कूल में कोराइना वाइरस पर जागरूकता अभियान, ऐसे दी जानकारी

इस दौरान प्रतियोगिताओ में कैलिग्राफी में जलज पाण्डे कक्षा-6 प्रथम, मानिक दत्त कक्षा-6 द्वितीय, वैशाली गिरि कक्षा-4 रिया कक्षा-8 तृतीय होली में अयान कक्षा-4 प्रथम, जतिन कक्षा-4 द्वितीय, स्वर्णिमा कक्षा-5 तृतीय रहे। इसके साथ ही कोराइना वाइरस में विद्या दानू कक्षा-7 प्रथम, आयुष कक्षा-8 द्वितीय , कनक कक्षा 7 तृतीय रहे।

हल्द्वानी-शिवालिक स्कूल में कोराइना वाइरस पर जागरूकता अभियान, ऐसे दी जानकारी

विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक अनिल जोशी तथा प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी ने विद्यार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक नमिता जोशी, राहुल जोशी, मनी मल्होत्रा, उमेश जोशी आदि मौजूद थे।