हल्द्वानी-शिवालिक स्कूल की बालिका फुटबाल टीम हुआ स्वागत, ऐसे किया सम्मान

Haldwani News-आज शिवालिक स्कूल में बिरला स्कूल हल्द्वानी में संपन्न हुए अंडर-14 बालिका फुटबाल टूर्नामेन्ट जीतकर आई शिवालिक स्कूल की फुटबाल टीम का जोरदार स्वागत किया गया। 23 नवम्बर को बिरला स्कूल में संपन्न हुए अंडर-14 बालिका वर्ग फुटबाल टूर्नामेन्ट शिवालिक स्कूल और अशोका बिरला स्कूल रानीखेत के मध्य खेला गया था, जिसमें शिवालिक स्कूल
 | 
हल्द्वानी-शिवालिक स्कूल की बालिका फुटबाल टीम हुआ स्वागत, ऐसे किया सम्मान

Haldwani News-आज शिवालिक स्कूल में बिरला स्कूल हल्द्वानी में संपन्न हुए अंडर-14 बालिका फुटबाल टूर्नामेन्ट जीतकर आई शिवालिक स्कूल की फुटबाल टीम का जोरदार स्वागत किया गया। 23 नवम्बर को बिरला स्कूल में संपन्न हुए अंडर-14 बालिका वर्ग फुटबाल टूर्नामेन्ट शिवालिक स्कूल और अशोका बिरला स्कूल रानीखेत के मध्य खेला गया था, जिसमें शिवालिक स्कूल ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 1-0 से अशोका बिरला स्कूल रानीखेत को पराजित कर ट्राफी अपने नाम की थी। शिवालिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक अनिल जोशी, निदेशक सुनील जोशी, प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी ने टूर्नामेन्ट के विजयी खिलाडिय़ों के खेल की प्रशंसा की और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हल्द्वानी-शिवालिक स्कूल की बालिका फुटबाल टीम हुआ स्वागत, ऐसे किया सम्मान

इस अवसर पर अंडर -14 बालक वर्ग में उपविजेता रही टीम को भी पुरस्कृत किया गया। प्रबन्ध निदेशक अनिल जोशी ने विद्यार्थियों द्वारा निरन्तर खेलों के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें बधाई दी। कहा कि जीत-हार तो खेल का हिस्सा है, लेकिन जीवन में सफल वही होता है,जो हार से सबक लेते हुए अपनी गल्तियों को सुधारने का प्रयत्न करें। उन्होंने छात्रों का उत्साहवद्र्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हल्द्वानी-शिवालिक स्कूल की बालिका फुटबाल टीम हुआ स्वागत, ऐसे किया सम्मान

इस अवसर पर उमेश पन्त, नमिता जोशी, कोच देवेन्द्र सिंह अधिकारी, कोच महिपाल थापा, कोच प्रमिला पवार, कोच प्रकाश धपोला, मनी मल्होत्रा, शिखा वर्मा, राहुल जोशी, शुभम पाण्डे, उमेश जोशी, भुवन तिवारी आदि मौजूद थे।