हल्द्वानी- शिवालिक स्कूल को मिला फिट इन्डिया स्कूल का प्रमाण-पत्र, जानिये क्या है सीबीएसई के मानक

Haldwani News-सीबीएसई द्वारा ऑनलाइन मांगे गये विभिन्न मानक जैसे -विद्यालय के सभी अध्यापकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिये और प्रतिदिन 60 मिनट क्रिया कलाप के लिये देना, विद्यालय के प्रशिक्षित अध्यापकों को दो खेलों में निपुण होना, विद्यालय में आउटडोर और इनडोर खेल की सुविधा होना एवं प्रत्येक छात्र को दो खेलों (पारम्परिक/स्वदेशी/स्थानीय
 | 
हल्द्वानी- शिवालिक स्कूल को मिला फिट इन्डिया स्कूल का प्रमाण-पत्र, जानिये क्या है सीबीएसई के मानक

Haldwani News-सीबीएसई द्वारा ऑनलाइन मांगे गये विभिन्न मानक जैसे -विद्यालय के सभी अध्यापकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिये और प्रतिदिन 60 मिनट क्रिया कलाप के लिये देना, विद्यालय के प्रशिक्षित अध्यापकों को दो खेलों में निपुण होना, विद्यालय में आउटडोर और इनडोर खेल की सुविधा होना एवं प्रत्येक छात्र को दो खेलों (पारम्परिक/स्वदेशी/स्थानीय खेल) सीखना और खेलना आना चाहिए। विद्यालय के द्वारा सीबीएसई द्वारा दिये गये इन मानकों को पूरा किया गया।

हल्द्वानी- शिवालिक स्कूल को मिला फिट इन्डिया स्कूल का प्रमाण-पत्र, जानिये क्या है सीबीएसई के मानक

इन मानकों को पूरा करने पर दि शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल को युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से फिट इन्डिया प्रमाण-पत्र से नवाजा गया। इस प्रमाण पत्र के तहत शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल फिट इन्डिया का ध्वज और लोगों प्रयोग में ला सकता है। शिवालिक इन्टरनेशनल स्कूल को फिट इन्डिया स्कूल का प्रमाण-पत्र मिलने पर विद्यालय के चेयरमैन रमेश शर्मा, प्रबन्ध निदेशक अनिल जोशी, निदेशक सुनील जोशी, प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी और समस्त शिवालिक परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन ने कहा है कि भविष्य में विद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिये और अधिक सार्थक प्रयास किये जायेंगे।