हल्द्वानी-शिवालिक में हुआ ड्रामा ऑन एजुकेशन, शिक्षकों ने ऐसे किया क्रियाकलाप

Haldwani News-दि शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में ‘‘ड्रामा ऑन एजुकेशन’’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अध्यापकों को कक्षा में अध्यापन समृद्ध करने के लिए विविध प्रकार के आयाम बताए गए। कक्षा के वातावरण को किस तरह सुचारू रूप से चलाना है। इस पर प्रशिक्षकों ने महत्वपूर्ण जानकारियां शिक्षकों को दी। कक्षा में
 | 
हल्द्वानी-शिवालिक में हुआ ड्रामा ऑन एजुकेशन, शिक्षकों ने ऐसे किया क्रियाकलाप

Haldwani News-दि शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में ‘‘ड्रामा ऑन एजुकेशन’’ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अध्यापकों को कक्षा में अध्यापन समृद्ध करने के लिए विविध प्रकार के आयाम बताए गए। कक्षा के वातावरण को किस तरह सुचारू रूप से चलाना है।

हल्द्वानी-शिवालिक में हुआ ड्रामा ऑन एजुकेशन, शिक्षकों ने ऐसे किया क्रियाकलाप

इस पर प्रशिक्षकों ने महत्वपूर्ण जानकारियां शिक्षकों को दी। कक्षा में बच्चों के साथ कैसा व्यवहार होना चाहिए। बच्चों को पढ़ते समय किसी भी तरह की परेशानी न आए। भिन्न-भिन्न प्रवृत्ति के बच्चों के साथ किस तरह व्यवहार करना है। रचनात्मक एवं सहभागिता पर जोर देते हुए उन्होंने अध्यापकों को अध्यापन के अनेक गुर सिखाए।

हल्द्वानी-शिवालिक में हुआ ड्रामा ऑन एजुकेशन, शिक्षकों ने ऐसे किया क्रियाकलाप

इस कार्यशाला में अध्यापकों को अनेक तरीके के क्रियाकलाप भी कराए गए। शिक्षकों के विचारों का आदान-प्रदान, नाटक मंचन, प्रश्नोत्तर क्रिया आदि स्वमूल्यांकन हेतु अन्य गतिविधियॉ कराई गई। जिसमें अध्यापकों ने बढ-़चढक़र हिस्सा लिया। इस कार्यशाला को प्रशिक्षिका तपोप्रतीदास व प्रीति गुप्ता द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यशाला में विद्यालय के प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी, नमिता जोशी, उमेश पन्त, मनी मल्होत्रा, उमेश जोशी, शुभम पाण्डे, शिखा वर्मा, बी लोहनी, रेखा भट्ट, मेघा अग्रवाल, भुवन पाण्डे, मुदिता बिष्ट, रवीन्द्र डसीला, सुरेन्द्र सिंह, सीमा रावत, गायत्री शाही, प्रेरना अर्जेल, हिमानी राना, साक्षी जोशी, अपूर्वा पाठक, गीता पाण्डे, दीपा पन्त आदि मौजूद थे।