हल्द्वानी- शिवालिक में वार्षिक खेलों का समापन, प्रतिभाओं ने जीते मेडल

Haldwani News- दि शिवालिक इन्टरनेशनल स्कूल में चल रहे वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जीडी जोशी जनरल मैनेजर अमर उजाला थे। मुख्य अतिथि जीडी जोशी जनरल मैनेजर अमर उजाला, शिवालिक स्कूल के चेयरमैन रमेश शर्मा, प्रबन्ध निदेशक अनिल जोशी और प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी ने प्रतियोगिता प्रथम द्वितीय और तृतीय
 | 
हल्द्वानी- शिवालिक में वार्षिक खेलों का समापन, प्रतिभाओं ने जीते मेडल

Haldwani News- दि शिवालिक इन्टरनेशनल स्कूल में चल रहे वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जीडी जोशी जनरल मैनेजर अमर उजाला थे। मुख्य अतिथि जीडी जोशी जनरल मैनेजर अमर उजाला, शिवालिक स्कूल के चेयरमैन रमेश शर्मा, प्रबन्ध निदेशक अनिल जोशी और प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी ने प्रतियोगिता प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले सभी खिलाडिय़ों को सार्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जीडी जोशी ने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व हैं, इससे शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते है। उन्होंने जीत-हार को इसी तरह से बताया कि जैसे कोई क्रिकेटर किसी मैच में शून्य पर आउट हो जाता है और अगले मैच में ही शतक भी लगा देता है। उन्होंने विद्यालय के इस वार्षिक समारोह में बुलाने पर विद्यालय प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया।

हल्द्वानी- शिवालिक में वार्षिक खेलों का समापन, प्रतिभाओं ने जीते मेडल

चेयरमैन रमेश शर्मा ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने प्रतियोगिता भी सफल नहीं होने वाले विद्यार्थियों से भी कहा कि उन्हें निराश नहीं होना चाहिए, जीत-हार तो खेल का हिस्सा है। उन्हें इस हार से सबक लेते हुए अपनी कमियों को दूर कर फिर से मेहनत करना चाहिए, जिससे कि वे भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर सकें। प्रबन्ध निदेशक अनिल जोशी ने प्रतियोगिता के दौरान सहयोग देने वाले शिवालिक स्कूल के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि शिवालिक स्कूल का समस्त स्टाफ हमेंशा विद्यालय में होने वाले हर कार्यक्रम में पूरी मेहनत और लगन से कार्य करता है, उनके इस सहयोग के द्वारा ही हमारे सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न होते है। उन्होंने वार्षिक समारोह में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों और विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी।
हल्द्वानी- शिवालिक में वार्षिक खेलों का समापन, प्रतिभाओं ने जीते मेडल
इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेल जैसे 1500 मी0, 800 मी0 400 मी0 दौड़, 200 मी0 दौड़, 100 मी0 दौड़ लम्बी कूद, बॉल था्रे, शॉट पुट,डिस्कस थ्रो, रिले रेस आदि का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। एथलैटिक्स ओवर ऑल चैम्पियनशिप ट्राफी मेजर राजेश अधिकारी हाउस ने जीती। जूनियर बालिका व्यक्तिगत चैम्पियन संजना आर्या, जूनियर बालक वर्ग में व्यक्तिगत चैम्पियन रियान्स सिंह, सीनियर बालिका वर्ग में व्यक्तिगत चैम्पियन निकिता पाण्डे, सीनियर बालक वर्ग में व्यक्तिगत चैम्पियन गौतम बहुगुणा, बैस्ट एथलीट का पुरस्कार जितेन्द्र हर्नवाल (4गोल्ड) को प्राप्त हुआ।

हल्द्वानी- शिवालिक में वार्षिक खेलों का समापन, प्रतिभाओं ने जीते मेडल

इन खेलों को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापकों व समस्त कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर उमेश पन्त, हेम कोठारी, रविन्द्र डसीला, सुरेन्द्र सिंह, मुदिता बिष्ट, सीमा रावत, साक्षी जोशी, अपूर्वा पाठक, उषा भाकुनी, गायत्री शाही, प्रेरना अर्जेल, प्रकाश धपोला, प्रमिला पवार, देवेन्द्र सिंह अधिकारी, महिपाल थापा, सिद्धार्थ बिष्ट, ललित काण्डपाल, भुवन पाण्डे आदि मौजूद थे।
हल्द्वानी- शिवालिक में वार्षिक खेलों का समापन, प्रतिभाओं ने जीते मेडल
आज दूसरे दिन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग (कक्षा 3 से कक्षा 5)100 मी रेस में बालिका वर्ग में प्रथम सन्जीवनी, द्वितीय जान्वी, तृतीय हरमीत रहे जबकि सीनियर वर्ग (कक्षा-9 से 12)100 मी. रेस में बालक वर्ग में प्रथम गौतम बहुगुणा, द्वितीय अजय पिलखवाल, तृतीय पियूष रहे। जूनियर वर्ग (कक्षा -6 से कक्षा 8)100 मी रेस में बालक वर्ग में प्रथम रियान्स सिंह, द्वितीय यश देवोल, तृतीय पार्थ नेगी रहे। बालिका वर्ग में प्रथम दिया गिरि, द्वितीय मंशीरत, तृतीय विद्या दानू रहे। सीनियर (कक्षा 9 से कक्षा 12) 800 मी. रेस में बालिका वर्ग मेंप्रथम दिव्या मेहता, द्वितीय प्रेरना शर्मा, तृतीय अन्शिका बिष्ट रही। बालक वर्ग प्रथम जितेन्द्र हर्नवाल, द्वितीय अभय धामी, लम्बी कूद सीनियर वर्ग में बालक वर्ग में ऊॅची कूंद सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से कक्षा-12) प्रथम कुनाल पुनेठा, गौतम बहुुुगुणा, द्वितीय अर्शदीप सिंह, तृतीय अजय पिलखवाल रहे।