हल्द्वानी- शेमफोर्ड स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का समापन, दीक्षांत ने मारी बाजी

Haldwani News-शेमफोर्ड विद्यालय में दो दिवसीय अंतरविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं की चैम्पियनशिप दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के नाम रही। बालकों में रनरअप ट्रॉफी इंस्प्रिएशन स्कूल के नाम रही और बालिकाओं में रनरअप ट्रॉफी बीएलएम स्कूल के नाम रही। व्यक्तिगत कैटोगरी में प्रतुश फुलारा, प्रखर कोठारी, चित्रार्थ सिंह
 | 
हल्द्वानी- शेमफोर्ड स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का समापन, दीक्षांत ने मारी बाजी

Haldwani News-शेमफोर्ड विद्यालय में दो दिवसीय अंतरविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं की चैम्पियनशिप दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के नाम रही। बालकों में रनरअप ट्रॉफी इंस्प्रिएशन स्कूल के नाम रही और बालिकाओं में रनरअप ट्रॉफी बीएलएम स्कूल के नाम रही। व्यक्तिगत कैटोगरी में प्रतुश फुलारा, प्रखर कोठारी, चित्रार्थ सिंह महरा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

हल्द्वानी- शेमफोर्ड स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का समापन, दीक्षांत ने मारी बाजी
बालिकाओं में आयुषी कांडपाल, भूमि कुंजवाल एवं हर्षिता सांगवान क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालयी रैंकिंग में औरम द ग्लोबल स्कूल तृतीय व शेमफोर्ड स्कूल चौथे स्थान में रहे। पुरस्कार वितरण शेमफोर्ड स्कूल के डायरेक्टर राजेश बिष्ट और किशोर गहतोड़ी ने किया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य सीके अमोला, पान सिंह पडियार, हिमांशु पाठक, परवीन उपाध्याय, अजय बिष्ट, उमा पनुरू आदि मौजूद थे।