हल्द्वानी- शेयर मार्केट में मुनाफे के लालच में फसे युवक की हुई ऐसी हालत, अब सामने आई ये मुसीबत

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर में साइबर अपराधियों के हौलसे बुलंद है। इनके द्वारा ठगे जाने के मामले आए दिन प्रकाश में आते रहते है। इसी क्रम में अब इन इटंरनेट वाले लुटेरो ने शेयर मार्केट में रुपये लगाने के नाम पर आज एक युवक से 2 लाख रुपये ठग लिए। युवक ने मामले की
 | 
हल्द्वानी- शेयर मार्केट में मुनाफे के लालच में फसे युवक की हुई ऐसी हालत, अब सामने आई ये मुसीबत

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर में साइबर अपराधियों के हौलसे बुलंद है। इनके द्वारा ठगे जाने के मामले आए दिन प्रकाश में आते रहते है। इसी क्रम में अब इन इटंरनेट वाले लुटेरो ने शेयर मार्केट में रुपये लगाने के नाम पर आज एक युवक से 2 लाख रुपये ठग लिए। युवक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

हल्द्वानी- शेयर मार्केट में मुनाफे के लालच में फसे युवक की हुई ऐसी हालत, अब सामने आई ये मुसीबत

यह भी पढ़े… हल्द्वानी-(निकाय चुनाव) सुमित हृदयेश की इन पांच खूबियों के वोटर हुए दीवानें, आप भी जानिये

शेयर मार्केट में कमाई का दिया झांसा

तल्ली बमोरी निवासी शिखर अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि सितंबर महीने में एक अनजान व्यक्ति का उसके पास फोन आया। पहली बार उसने शेयर मार्केट में रुपया लगाने के नाम पर 3 हजार रुपये अपने बैंक अकाउंट में डलवा लिए। उसके बाद वह लगातार उसे कमाई कराने के नाम पर झांसा देता रहा और अलग-अलग किस्तों में कई बार अपने दो बैंक खातों में रुपये डलवाए। वह अभी तक उन दोनों बैंक खातों में 1 लाख 95 हजार रुपये डाल चुका है। रुपये डलवाने वाला अपने आपको लखनऊ में बताता है। बैंक खाते भी लखनऊ के ही हैं। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।