हल्द्वानी-शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए कृषि विपणन बोर्ड ने सीएम को सौंपा पांच लाख का चेक, बोर्ड अध्यक्ष ने कही ये बात

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- भाजपा कुमांऊ सह मीडिया प्रभारी प्रकाश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के सहयोग के लिए उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट की पहल पर बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन व स्वयं बिष्ट द्वारा अपने एक
 | 
हल्द्वानी-शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए कृषि विपणन बोर्ड ने सीएम को सौंपा पांच लाख का चेक, बोर्ड अध्यक्ष ने कही ये बात

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- भाजपा कुमांऊ सह मीडिया प्रभारी प्रकाश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के सहयोग के लिए उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट की पहल पर बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन व स्वयं बिष्ट द्वारा अपने एक माह के वेतन से संकलित राशि 547655 (पांच लाख सैतालिस हजार छ: सौ पचपन) रूपये चैक उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री को सौंपा गया। बिष्ट ने कहा कि जो सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए रात-दिन अपने प्राणों की भी चिन्ता न करते हुए विभिन्न स्थानों पर तैनात रहते हैं उनके प्रति हमारा भी कर्तव्य है कि हम उनके परिजनों की सहायता के लिए यथासंभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहें।

हल्द्वानी-शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए कृषि विपणन बोर्ड ने सीएम को सौंपा पांच लाख का चेक, बोर्ड अध्यक्ष ने कही ये बात

पुलवामा हमले में 40 जवान हुए थे शहीद

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के एक भीषण फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गये। इस दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में लाटूमोड पर इस काफिले पर अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे घात लगाकर हमला किया गया।