हल्द्वानी-नौकर ही निकला आस्तिन का सांप, हल्द्वानी में हुए लूटकांड में 7 बदमाश गिरफ्तार

Haldwani news- विगत दिनों लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने आये बदमाशों तक पुलिस के हाथ पहुंच गये। इस लूटकांड में 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पहली बार शहर में बड़ी संख्या में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है। भोलानाथ गार्डन स्थित आर्यन ट्रेडर्स में बदमाशों ने पान मसाला खरीदने
 | 
हल्द्वानी-नौकर ही निकला आस्तिन का सांप, हल्द्वानी में हुए लूटकांड में 7 बदमाश गिरफ्तार

Haldwani news- विगत दिनों लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने आये बदमाशों तक पुलिस के हाथ पहुंच गये। इस लूटकांड में 7 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पहली बार शहर में बड़ी संख्या में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है। भोलानाथ गार्डन स्थित आर्यन ट्रेडर्स में बदमाशों ने पान मसाला खरीदने के बहाने लूट की कोशिश की थी। लेकिन मौके पर हो-हल्ला कुछ लोगों के आ जाने से बदमाश फरार हो गये। जिसके बाद स्वामी अर्चित सिंघानिया ने बदमाशों को पकडऩे की गुहार लगाई।

हल्द्वानी-नौकर ही निकला आस्तिन का सांप, हल्द्वानी में हुए लूटकांड में 7 बदमाश गिरफ्तार
वारदात के बाद लूटेरे वाहन संख्या यूपी 71डब्ल्यू .0234 से फरार हो गये। पुलिस ने जब वाहन की तलाश की तो इस वारदात में कई लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी। जिसके बाद लुटेरों तक पहुंचने के लिए टीम गठित की। मोतीनगर बैरियर के पास चैकिन में पुलिस ने 7 बदमाशों को दबोच लिया। जिनके बपास से लूटा सामान और अवैध चाकू भी करामद किया। इस दौरान पूछताछ में एक मालिक का परिचित निकला। राजेन्द्र कुमार नाम का बदमाश पहले रुद्रपुर स्थित बोल्टास कम्पनी में काम करता था। जहा 6 साल तक काम करने के बाद कंपनी ने उसे बाहर निकाल दिया। इसके बाद वह हल्द्वानी में रहकर बिस्कूट, नमकीन, बीडी सिगरेट आदि बेचने लगा।

ऐसे उसकी पहचान हल्द्वानी में होती रही तो एक परिचित ने उसे प्रतिमाह 8000रुपये वेतन और कमीशन पर आर्यन ट्रेडर्स के यहां लगा दिया। वह कंपनी द्वारा बेचे जाने वाले माल के पैसों की रिकवरी करता था। वह शाम को मालिक को पूरे पैसा इक_ा करके देता। इसके तीन-चार महीने बाद उसे हटा दिया गया। जिसके बाद वह अपने गांव चला गया। वहा उसने अपने दोस्त अमबोल को पूरी जानकारी दी। उसके पता ने शाम को मालिक अकेला रहता है।

जिसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूटकांड को अंजाम देने की योजना बनाई। जिसके बाद उन्होंने हल्द्वानी पहुंचकर अपने दो लोगों ने रेकी की। बाकि बदमाश बाहर इंतजार कर रहे थे। उन्होंने मालिक अर्चित को लूटने का प्रयास किया और उसका पर्स लूट लिया। जैसे ही हम लोग लूटपाट करने ला रहे थे तो कुछ लोग वहां आ गये। जिसके बाद हम वहां से भाग गये। आज फिर हम किसी बड़ी वारदात की तलाश में थे लेकिन उससे पहले पुलिस ने हमें पकड़ लिया।

पकड़े गये बदमाशों में रामबाबू पुत्र राम आश्रम निवासी निवासी राजपुर हरदो थाना खागा जिला फतेहपुर, राजेन्द्र कुमार पुत्र शम्भुलाल निवासी हरदो थाना खागा जिला फतेहपुर , अमबोल पुत्र चन्द्र शेखर सिह निवासी चकबबूलापुर भभूति थाना खागा जिला फतेहपुर, राम अवतार पुत्र राम राखन निवासी नया पूर्वा पुर थाना खागा जिला फतेहपुर, घनश्याम पुत्र राम भवन सिह निवासी मडीपुर कस्बा सोहन ईटगाँव थाना खागा जिला फतेहपुर,ृ कल्लू सोनकर पुत्र स्व ननकऊ निवासी चकबबूलापुर भभुति थाना खागा जिला फतेहपुर, मौ याकूब उर्फ कल्लू पुत्र इमामुद्दी शामिल है। बदमाशों से पुलिस ने एक चाकू नाजायज, एक तमंचा नाजायज व 02 जिन्दा कारतूस, एक चाकू नाजायज व वादी का पर्स जिसमें डीएल व आधार कार्ड तथा 5000 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बुलेरो नम्बर यूपी 71 डब्ल्यू 0234 बरामद की। इसमें से अमबोल के ऊपर फतेहपुर में दो हत्या, धोखाधड़ी, वाहन चोरी, और गैंगस्टर के मुकदमें दर्ज है। वह दबंगई से विवादित जमीनों को छ़ुड़ाने व दिलाने का काम भी करता था।