हल्द्वानी- लॉकडाउन में पुलिस का ये रुप देख खिले बुजुर्गों के चेहरे, ऐसे बांटी जरुरतमंदो में खुशियां

जरुरतमंदो और बेसहारा लोगो के लिए मसिहा बनी नैनीताल पुलिस। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में सूकून से रह रहे है, सभी को दफ्तरों का कार्य घरों से करने की अनुमति भी मिली है। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिनको देखने
 | 
हल्द्वानी- लॉकडाउन में पुलिस का ये रुप देख खिले बुजुर्गों के चेहरे, ऐसे बांटी जरुरतमंदो में खुशियां

जरुरतमंदो और बेसहारा लोगो के लिए मसिहा बनी नैनीताल पुलिस। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में सूकून से रह रहे है, सभी को दफ्तरों का कार्य घरों से करने की अनुमति भी मिली है। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिनको देखने वाला या दो वक्त की रोटी देने वाला कोई नहीं है।

हल्द्वानी- लॉकडाउन में पुलिस का ये रुप देख खिले बुजुर्गों के चेहरे, ऐसे बांटी जरुरतमंदो में खुशियां

ऐसे में इन लोगो के लिए जनपद नैनीताल की पुलिस मसिहा बनकर सड़को पर उतरी है। टीपीनगर थाना क्षेत्र के पंचायत घर व कई इनी) भी लाकों में पुलिस ने सड़क किनारे बैठे बेसहारा लोगो को खाना देना का बेड़ा उठाया। ऐसा केवल हल्द्वानी में ही नहीं वल्की सरोवर नगरी में भी पुलिस द्वारा किया गया।

हल्द्वानी- लॉकडाउन में पुलिस का ये रुप देख खिले बुजुर्गों के चेहरे, ऐसे बांटी जरुरतमंदो में खुशियां

बुजुर्गों तक पहुंचाई दवाई

इतना ही नहीं कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते हल्द्वानी टीपीनगर चौकी प्रभारी राहुल राठी ने अपने चौकी क्षेत्र के अंतर्गत घरों में अकेले रह रहे बुजुर्गों को उनकी अतिआवश्य दवा तत्काल उपलब्ध करायी। वही गरीब , जुरूरतमंत व बेसहारा लोगो को खाना (रोटी अचार व पादिया।