हल्द्वानी-अगर आप भी है सेंकेंड हैंड गाडिय़ों को खरीदने के शौकिन, तो इससे सस्ता और अच्छा आपकों कही नहीं मिलेगा

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-ऊंचापुल स्थित दुर्गा टावर में सेल सेकेंड हैंड में सभी कंपनियों की गाडिय़ा बेहतर दामों पर उपलब्ध है। शहर में सबसे अच्छे दामों पर सेकेंड हैंड गाडिय़ों को खरीदने के लिए लोग यहां पहुंच रहे है। दुकान स्वामी ने बताया कि हमारे वहां कॉमसियल वाहन, लग्जरी कार और फैमिली कार एक अच्छे रेंज
 | 
हल्द्वानी-अगर आप भी है सेंकेंड हैंड गाडिय़ों को खरीदने के शौकिन, तो इससे सस्ता और अच्छा आपकों कही नहीं मिलेगा

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-ऊंचापुल स्थित दुर्गा टावर में सेल सेकेंड हैंड में सभी कंपनियों की गाडिय़ा बेहतर दामों पर उपलब्ध है। शहर में सबसे अच्छे दामों पर सेकेंड हैंड गाडिय़ों को खरीदने के लिए लोग यहां पहुंच रहे है। दुकान स्वामी ने बताया कि हमारे वहां कॉमसियल वाहन, लग्जरी कार और फैमिली कार एक अच्छे रेंज में उपलब्ध है। इसके अलावा हर प्रकार मोटर साइकिल, स्कूटी एवं कारें खरीदी भी जाती है। साथ ही सभी गाडिय़ों पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। पिछले चार सालों से लोग उनके दुकान में आकर अपनी मनपंसद गाड़िया खरीदते है।

हल्द्वानी-अगर आप भी है सेंकेंड हैंड गाडिय़ों को खरीदने के शौकिन, तो इससे सस्ता और अच्छा आपकों कही नहीं मिलेगा

कम दामों में घर ले जाए कार

इसके साथ ही आवासीय प्लॉट, नवनिर्मित डू प्लैक्स मकान खरीदने व बेचने जैसी सुविधाएं भी यहां उपलब्ध है। इसके अलावा टूर एंड टै्रवल्स का कार्य भी यहां किया जाता है। ऐसा पहली बार आपके शहर में देखने को मिल रहा है जहां एक ही छत के नीचे इतनी चीजें और सुविधाएं एक साथ आपको मिल रही है। दुकान स्वामी ने बताया कि उनके पास ऑडी कार से लेकर आइकॉन, नैक्सों, फॉरच्यूनर, सैन्ट्रो, वैगनार समेत कर्ई लग्जरी गाडिय़ा कम दामों में उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए आप 7251040018 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub