हल्द्वानी-स्वस्त्ययन स्कूल में हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम, ऐसे दिये बच्चों को पढ़ाई के टिप्स

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज स्वस्त्ययन विद्यालय में अभिभावकों के लिये ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ डायरेक्टर रंजनीकांता बिष्ट ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिली चौधरी मटियानी ने अभिभावकों को बताया कि बच्चों को विद्यालय में सर्वप्रथम पढऩे के लिये तैयार करना चाहिये। आज विद्याालय में
 | 
हल्द्वानी-स्वस्त्ययन स्कूल में हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम, ऐसे दिये बच्चों को पढ़ाई के टिप्स

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज स्वस्त्ययन विद्यालय में अभिभावकों के लिये ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ डायरेक्टर रंजनीकांता बिष्ट ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिली चौधरी मटियानी ने अभिभावकों को बताया कि बच्चों को विद्यालय में सर्वप्रथम पढऩे के लिये तैयार करना चाहिये। आज विद्याालय में कक्षा पांच तक के पाठयक्रम में बदलाव की आवश्यकता है ताकि उसे जीवनपयोगी बनाया जा सकें।

हल्द्वानी-स्वस्त्ययन स्कूल में हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम, ऐसे दिये बच्चों को पढ़ाई के टिप्स

शिक्षा का लक्ष्य बच्चों को साहसी बनना- रंजनीकांता

इस अवसर पर डायरेक्टर रंजनीकांता बिष्ट ने पेरेन्टिग, शिक्षा व्यवस्था और स्वस्त्ययन के लक्ष्य से अभिभावकों को परिचित करवाया। उन्होनें कहा शिक्षा का लक्ष्य बच्चों को साहसी बनाने के साथ-साथ उनमें जिज्ञासा व सृृृजनात्मकता का विकास करना होना चाहिये। विद्यार्थियों को ऐसे कार्य मिलने चाहिये कि वे अपनी बुद्धि का प्रयोग सीखें। आज के युग में बच्चों साइस एवं टेक्नोलॉजी से परिचित करवाना अत्यन्त आवश्यक है, जिसके लिये स्वस्त्ययन प्रयासरत है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आपको और हमको मिलकर स्वस्त्ययन को एक आदर्श विघालय बनाना है। कार्यक्रम का संचालन कविता कांडपाल ने किया व धन्यवाद ज्ञापन शुची बिष्ट ने किया। इस मौके पर समस्त टीचर एवं स्टॉफ मौजूद था।