हल्द्वानी- सर्वे भवन्तु सुखिनः फाउंडेशन ने इस दिवाली ऐसे किया जरूरतमंदो का घर रौशन, 187 परिवारों में बांटी खुशियां

सर्वे भवन्तु सुखिनः फाउंडेशन ने इस दीवाली आर्थिक तंगी से जूंझ रहे लोंगो के घरों में दीवाली की खुशियां बांटी। फाउंडेशन ने 187 परिवार को दीवाली किट दी। किट में दीवाली स्पेशल मिठाई, घरों में जलाने के लिए पांच मिट्टी के दिये ,एक लीटर सरसो का तेल, एक कंबल, घर को जगमगाने के लिए बिजली
 | 
हल्द्वानी- सर्वे भवन्तु सुखिनः फाउंडेशन ने इस दिवाली ऐसे किया जरूरतमंदो का घर रौशन, 187 परिवारों में बांटी खुशियां

सर्वे भवन्तु सुखिनः फाउंडेशन ने इस दीवाली आर्थिक तंगी से जूंझ रहे लोंगो के घरों में दीवाली की खुशियां बांटी। फाउंडेशन ने 187 परिवार को दीवाली किट दी। किट में दीवाली स्पेशल मिठाई, घरों में जलाने के लिए पांच मिट्टी के दिये ,एक लीटर सरसो का तेल, एक कंबल, घर को जगमगाने के लिए बिजली की माला, बच्चों के लिए पटाखे दिए है। फॉउंडेशन के संथापक गौरव जोशी ने बताया कि इस दीवाली कोरोनाकाल के चलते कई गरीब परिवार के लोग काफी परेशान थे। ऐसे में फॉउंडेशन द्वारा उन जरुतमंदो को दीवाली किट वितरित की गई जो दीवाली के पावन त्योहार को मनाने में असमर्थ थे।

इन इलाको में बांटी दिवाली किट

उन्होंने जानकारी दी कि फॉउंडेशन द्वारा समय समय पर इस तरह के नेक कार्य किये गए है। कोरोनाकाल में भी फॉउंडेशन द्वारा कई लोंगो को खाद्य सामग्री वितरित की गई थी। उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक पहल है जिसमे उनको समाज के विभिन्न वर्गों से सहयोग मिला है, जिसके बाद उनके द्वारा हल्द्वानी के आस पास के क्षेत्रों में दीवाली किट वितरित की गई है।

हल्द्वानी- सर्वे भवन्तु सुखिनः फाउंडेशन ने इस दिवाली ऐसे किया जरूरतमंदो का घर रौशन, 187 परिवारों में बांटी खुशियां

उन्होंने कहा कि इस पहल में सिर्फ भारतीय ही नही बल्कि कुवैत में रह रहे प्रवासी भारतीय एवं अन्य धर्मावलंबी भी इस पुनीत कार्य मे बढ़ चढ़ कर शामिल हुए है। कठघरिया, बिन्दुखत्ता, लोहरियासाल, पनियाली और बसानी में फॉउंडेशन की टीम द्वारा किट का वितरण किया गया। फउंडेशन की टीम में सुलभ जोशी, नीतू पंत, रितेश, सीमा पंत, ललित, नीरज, संजय, सोनिका आदि शामिल रहे।