हल्द्वानी-संस्कृत शिक्षा परिषद का रिजल्ट घोषित, हल्द्वानी के हर्षित जोशी बने 12वीं में प्रदेश टॉपर

हल्द्वानी- संस्कृत शिक्षा परिषद का 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल घोषित हो गया है। इस बार कुमाऊं से तीन छात्रों ने टॉप सूची में जगह बनाई। पिछले सालों की तुलना में इस साल परीक्षाफल प्रतिशत में वृद्धि भी हुई। 10वीं में अल्मोड़ा के भाष्कर चंद्र सनवाल 82.2 फीसद अंकों के साथ कुमाऊं टॉप किया जबकि
 | 
हल्द्वानी-संस्कृत शिक्षा परिषद का रिजल्ट घोषित, हल्द्वानी के हर्षित जोशी बने 12वीं में प्रदेश टॉपर

हल्द्वानी- संस्कृत शिक्षा परिषद का 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल घोषित हो गया है। इस बार कुमाऊं से तीन छात्रों ने टॉप सूची में जगह बनाई। पिछले सालों की तुलना में इस साल परीक्षाफल प्रतिशत में वृद्धि भी हुई। 10वीं में अल्मोड़ा के भाष्कर चंद्र सनवाल 82.2 फीसद अंकों के साथ कुमाऊं टॉप किया जबकि हल्द्वानी के हिमांशु जोशी 79.2 फीसदी अंक मिले जो 10वें स्थान पर रहे।

हल्द्वानी-पुलिस के सहयोग से यहां बिक रही अवैध शराब, एसएसपी तक पहुंचा मामला

संस्कृत शिक्षा परिषद के 12वीं में हल्द्वानी के हर्षित जोशी ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉप किया है। रानीखेत अल्मोड़ा के करुणाकर भट्ट 81.2 फीसद के साथ आठवें व रामनगर के मोहिम बहुगुणा 80 फीसद अंकों के साथ 10वें स्थान पर रहे। 10वीं में कुमाऊं टॉपर रहे भाष्कर चंद्र सनवाल श्री शक्तिपीठाश्रम संस्कृत विद्यालय मल्ली मानिला, अल्मोड़ा के छात्र है। हिमांशु जोशी श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी, हर्षित जोशी श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी, करुणाकर भट्ट श्रीराम संस्कृत विद्यापीठ श्री राम मंदिर रानीखेत, और मोहित बहुगुणा श्री पंडित देवीदत्त दुर्गादत्त पांडेय संस्कृत विद्यापीठ रामनगर का छात्र है।

देहरादून-उत्तराखंड लोक संगीत के बहुरेंगे दिन, अब यहां अपना गीत अपलोड करने पर मिलेंगे पैसे