हल्द्वानी-सेंट लॉरेन्स के मेधावियों ने मारी बाजी, 97 प्रतिशत अंकों के साथ कमल लोहनी बने टॉपर

हल्द्वानी-12वीं सीबीएसई में सेंट लॉरेन्स सीनियर सेकेन्डरी का परीक्षाफल विगत वर्षों की भांति शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रारंभिक सत्र से ही सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण होते रहे। सेंट लॉरेन्स के 12वीं के छात्रों ने हर साल की तरह अपना डंका बजाया। स्कूल के इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के पीछे बच्चों उनके परिजनों, शिक्षकों
 | 
हल्द्वानी-सेंट लॉरेन्स के मेधावियों ने मारी बाजी, 97 प्रतिशत अंकों के साथ कमल लोहनी बने टॉपर

हल्द्वानी-12वीं सीबीएसई में सेंट लॉरेन्स सीनियर सेकेन्डरी का परीक्षाफल विगत वर्षों की भांति शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रारंभिक सत्र से ही सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण होते रहे। सेंट लॉरेन्स के 12वीं के छात्रों ने हर साल की तरह अपना डंका बजाया। स्कूल के इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के पीछे बच्चों उनके परिजनों, शिक्षकों की कड़ी मेहनत है।

हल्द्वानी-सेंट लॉरेन्स के मेधावियों ने मारी बाजी, 97 प्रतिशत अंकों के साथ कमल लोहनी बने टॉपर

सेंट लॉरेन्स सीनियर सेकेन्डरी में इस बार 97 प्रतितश अंकों के साथ कमल लोहनी टॉपर रहे, उनका सपना भविष्य में डॉक्टर बनाना है। इसके अलावा प्रसून पाण्डेय 96.4 प्रतिशत, जिया पाठक 96 प्रतिशत, निहारिका जोशी 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ भविष्य में सिविल सेवा परीक्षा देश सेवा करना चाहते है। इस बार 35 प्रतिशत छात्र 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाये जबकि 52 प्रतिशत छात्र 80-90 प्रतिशत अंक लाये। इसके अलावा 13 प्रतिशत छात्र 70-80 प्रतिशत अंक लाये।

हल्द्वानी-सेंट लॉरेन्स के मेधावियों ने मारी बाजी, 97 प्रतिशत अंकों के साथ कमल लोहनी बने टॉपर

वही विषयवार अधिक अंक पाने वाले छात्रों में अंग्रेजी विषय में कमल लोहनी, प्रसून पाण्डे, रितिका भंडारी और रोहित सिंह को 100 अंक मिले। फिजिक्स में आरती ऐरी, कमल लोहनी, नवल तिवारी, प्रसून पाण्डे, जिया पाठक, रोहित सिंह, काजल भाटिया को 95 अंक मिले, केमिस्ट्री में जिया पाठक को 98 अंक, गणित में निहारिका जोशी को 99 अंक, बायोजलॉजी में कमल लोहनी को 97 अंक मिले जबकि फिजिकल ऐजुकेशन में गर्वित धाकड़ और गरिमा चौहान को सबसे ज्यादा 99 अंक मिले।

इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अनिल जोशी, डॉयरेक्टर सुनील जोशी, प्रधानाचार्य अनिता जोशी, उप प्रधानाचार्य भुवनेश कर्नाटक सहित सभी शिक्षक-शिशिकाओं ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।