हल्द्वानी- रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल करने जा रहा रायला कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं को ऐसे पहुंचेगा फायदा

रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3110 युवाओ में नेतृत्व छमता का विकास करने, उनके व्यक्तित्व का विकास करने तथा उनके सामाजिक दायित्व को बोध लाने के उद्देश्य से रायला कार्यक्रम का आयोजन कर रहा हैं। कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए ये कार्यक्रम हल्द्वानी, आगरा, अलीगढ़, मथुरा और कानपुर में बने सेन्टर किया जाएगा। चार दिन
 | 
हल्द्वानी- रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल करने जा रहा रायला कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं को ऐसे पहुंचेगा फायदा

रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल 3110 युवाओ में नेतृत्व छमता का विकास करने, उनके व्यक्तित्व का विकास करने तथा उनके सामाजिक दायित्व को बोध लाने के उद्देश्य से रायला कार्यक्रम का आयोजन कर रहा हैं। कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए ये कार्यक्रम हल्द्वानी, आगरा, अलीगढ़, मथुरा और कानपुर में बने सेन्टर किया जाएगा।

चार दिन चलेगा कार्यक्रम

रोटरी क्लब ऑफ़ हल्द्वानी में 24 से 27 दिसंबर तक रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड कार्यक्रम करेगा। यह जानकारी संस्था पदाधिकारियों ने दी। कार्यक्रम का पोस्टर भी जारी किया गया। रोटरी क्लब के रयेला चेयरमैन एवं अस्सिस्टेंट गवर्नर अनिल जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी अंतराष्ट्रीय निदेशक कमल सांघवी सभा को सम्बोधित करेंगें।

हल्द्वानी- रोटरी अंतराष्ट्रीय मंडल करने जा रहा रायला कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं को ऐसे पहुंचेगा फायदा

कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि डॉक्टर भरत पांड्या होंगे। सचिव विनोद गढ़कोटि ने बताया कि 26 दिसंबर 2020 को एक विशेष सत्र में रोटरी अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित शेखर मेहता “नई पीढ़ी के सामाजिक दायित्व” विषय पर प्रशिक्षण प्रदान देगें। 25 दिसंबर 2020 को रोटरी अंतराष्ट्रीय निदेशक निर्वाचित डा. महेश कोटबाग़ी प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

146 विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

रायला के अस्सिस्टेंट गवर्नर अनिल जोशी ने बताया कि यह जिले में पहला आयोजन है, जो कि शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी में होगा। इसमें 146 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। विद्यालय के प्राचार्य पी.एस. अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में दी शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी के 11 विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे।