हल्द्वानी- सडक़ बनवा ली पैसे देने में आनाकानी कर रही थी कंपनी, कोर्ट ने दिया ये आदेश

Haldwani news-रानीखेत-जालली-मासी व द्वाराहाट से भिमाण्डेश्वर सडक़ का निर्माण कार्य हल्द्वानी की स्थित आरपीजी फर्म द्वारा वर्ष 2015 में किया गया था। निर्माण कार्य एमबीएल इन्फ्राटेकवर्सस इंफ्रास्ट्रक्चर लि. द्वारा कराया गया था। निर्माण कार्य के बाद 13 मार्च 2017 को एमबीएल इनफराटेक्चर्स लि. द्वारा 1 करोड़ 35 लाख 84 हजार 99 रुपये का चेक दिया
 | 
हल्द्वानी- सडक़ बनवा ली पैसे देने में आनाकानी कर रही थी कंपनी, कोर्ट ने दिया ये आदेश

Haldwani news-रानीखेत-जालली-मासी व द्वाराहाट से भिमाण्डेश्वर सडक़ का निर्माण कार्य हल्द्वानी की स्थित आरपीजी फर्म द्वारा वर्ष 2015 में किया गया था। निर्माण कार्य एमबीएल इन्फ्राटेकवर्सस इंफ्रास्ट्रक्चर लि. द्वारा कराया गया था। निर्माण कार्य के बाद 13 मार्च 2017 को एमबीएल इनफराटेक्चर्स लि. द्वारा 1 करोड़ 35 लाख 84 हजार 99 रुपये का चेक दिया गया। लेकिन चेक बांउस हो गया। अपने वकील पियूष गर्ग की देखरेख में 25 जुलाई 2017 को आरपीजी के स्वामी रजत कुमार गर्ग ने इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत लोअर कोर्ट में आवेदन दायर किया।

हल्द्वानी- सडक़ बनवा ली पैसे देने में आनाकानी कर रही थी कंपनी, कोर्ट ने दिया ये आदेश

बाद में मामला लोअर कोर्ट से नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचा। जिस पर विगत 16 सितम्बर 2019 को सुनवाई करते हुए नैनीताल हाई कोर्ट के जज आरसी खुल्बे ने एमबीएल इनफराटेक्चर्स लि. से आपीजी को 20 माह में बाउंस हुए चेक का भुगतान करने को कहा। अब 20 महीने के अंदर एमबीएल इनफराटेक्चर्स लि.भुगतान करेंगा।