हल्द्वानी-आरजे पुष्पेश सिखाएंगे वॉइस ओवर के गुर, फिल्म एक्टिंग कार्याशाला में मचेगी धूम

हल्द्वानी-शिवाया फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले चल रहे 21 दिवसीय फिल्म एक्टिंग कार्यशाला के आज छठे दिन रेडियो जॉकी, एक्टर, वाइस ओवर, राइटर पुष्पेश पंत कार्यशाला में बच्चों को रेडियों, रंगमंच, विज्ञापन, लेखन आदि के गुर सिखाएंगे। इसके अलावा शिवाया फिल्म प्रोडक्शन की अनु नागर ने बताया कि पुष्पेश पंत की जन्मभूमि उत्तराखंड, हल्द्वानी बचपन
 | 
हल्द्वानी-आरजे पुष्पेश सिखाएंगे वॉइस ओवर के गुर, फिल्म एक्टिंग कार्याशाला में मचेगी धूम

हल्द्वानी-शिवाया फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले चल रहे 21 दिवसीय फिल्म एक्टिंग कार्यशाला के आज छठे दिन रेडियो जॉकी, एक्टर, वाइस ओवर, राइटर पुष्पेश पंत कार्यशाला में बच्चों को रेडियों, रंगमंच, विज्ञापन, लेखन आदि के गुर सिखाएंगे। इसके अलावा शिवाया फिल्म प्रोडक्शन की अनु नागर ने बताया कि पुष्पेश पंत की जन्मभूमि उत्तराखंड, हल्द्वानी बचपन से रंगमंच से जुड़ाव था। इसलिए दिल्ली से रंगमंच का सफर शुरू कर, वहां से मासकॉम पास किया। फिर बिगएफ से creative राइटर से career की शुरुआत की। इसके बाद BAG फ़िल्म्ज़ में content producer काम किया। silsila चलता रहा। इसके बाद वone97 communication ke saath कांटेंट producer और voice over artist ka kaam kiya , phir दिल्ली छोडक़र हैदराबाद गए। वहा आकाशवाणी हैदराबाद में RJ का काम किया। वही एक मल्टीनेशनल कम्पनी में कॉंटेंट हेड के तौर पर जुड़े रहे। fm के साथ भी RJ के रूप में काम किया और हैदराबाद रंगमंच में एक प्रसिद्ध नाम है।

हल्द्वानी-आरजे पुष्पेश सिखाएंगे वॉइस ओवर के गुर, फिल्म एक्टिंग कार्याशाला में मचेगी धूम