हल्द्वानी- राष्ट्रीय विज्ञान एनएसओ ओलंपियाड परीक्षा के परीणाम घोषित, आकाश इंस्टीट्यूट के ये छात्र देंगे लेवल-2 परीक्षा

Haldwani news, ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा 27 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई राष्ट्रीय विज्ञान एनएसओ ओलंपियाड परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिसमें आकाश इंस्टीट्यूट हल्द्वानी सेंटर के आद्वित्य तिवारी को (Zonal Rank) रैंक 1 तथा इंटरनेशनल रैंक 10 प्राप्त हुई है। इसके अलावा ऋषित अग्रवाल को जोनल रैंक 40, कुमारिल
 | 
हल्द्वानी- राष्ट्रीय विज्ञान एनएसओ ओलंपियाड परीक्षा के परीणाम घोषित, आकाश इंस्टीट्यूट के ये छात्र देंगे लेवल-2 परीक्षा

Haldwani news, ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) द्वारा 27 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई राष्ट्रीय विज्ञान एनएसओ ओलंपियाड परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिसमें आकाश इंस्टीट्यूट हल्द्वानी सेंटर के आद्वित्य तिवारी को (Zonal Rank) रैंक 1 तथा इंटरनेशनल रैंक 10 प्राप्त हुई है। इसके अलावा ऋषित अग्रवाल को जोनल रैंक 40, कुमारिल पाण्डे को जोनल रैंक 64 और आंचल यादव को जोनल रैंक 94 हासिल हुई। जिसके साथ ही सभी छात्रों का चयन ओलंपियाड के दूसरे चरण के लिए हो गया है।

हल्द्वानी- राष्ट्रीय विज्ञान एनएसओ ओलंपियाड परीक्षा के परीणाम घोषित, आकाश इंस्टीट्यूट के ये छात्र देंगे लेवल-2 परीक्षा

9 फरवरी हो होगी परीक्षा लेवल-2

बता दें कि नेशनल साइंस ओलंपियाड (एनएसओ) कठोर परीक्षा के माध्यम से छात्रों में वैज्ञानिक तर्क और तार्किक क्षमता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा है। (एसओएफ) एनएसओ 1 और 2 के स्तर पर आयोजित किया जाता है। जिसमें 1 से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए लेवल 1 परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जबकि वे छात्र जो लेवल 1 की परीक्षा उत्तीर्ण करते है, उन्हें लेवल 2 के लिए चुना जाता है। वही ओलंपियाड के दूसरे लेवल की परीक्षा 9 फरवरी 2020 को होनी है।