हल्द्वानी- एबीएम स्कूल के 12वीं और 10वीं के परिणाम घोषित, मो. हुसैन और मो. अली ने किया टॉप

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है। वही बुधवार को 10वीं के नतीजे भी जारी कर दिये है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एबीएम स्कूल का 12वीं और 10वीं कक्षा का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा है। स्कूल के विद्यार्थियों के परीक्षाओं में उम्मदा प्रदर्शन कर पूरे शहर में
 | 
हल्द्वानी- एबीएम स्कूल के 12वीं और 10वीं के परिणाम घोषित, मो. हुसैन और मो. अली ने किया टॉप

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया है। वही बुधवार को 10वीं के नतीजे भी जारी कर दिये है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एबीएम स्कूल का 12वीं और 10वीं कक्षा का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा है। स्कूल के विद्यार्थियों के परीक्षाओं में उम्मदा प्रदर्शन कर पूरे शहर में स्कूल का नाम रौशन किया है। 12वीं कक्षा में साईंस स्ट्रीम के मो. हुसैन ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है।

वही 10वीं कक्षा में मो. अली ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। सूरज सिंह 95.2 प्रतिशत और रक्षित जोशी 90.8 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं कक्षा में दूसरे व तीसरे स्थान पर रहें। जबकि 10वीं में रिया जोशी 94.2% और तुषार निगल्टिया 93.8% के साथ सैकेंड और थर्ड आये। विद्यार्थियों के परीक्षाओं में परिणाम को देखते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षिकों ने सबको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हल्द्वानी- एबीएम स्कूल के 12वीं और 10वीं के परिणाम घोषित, मो. हुसैन और मो. अली ने किया टॉप

12वीं के टॉपर

मो. हुसैन- 95.6% (s)
सूरज सिंह- 95.2% (c)
रक्षित जोशी- 90.8% (s)
लीमा प्रवीन- 88.6% (s)
मलाया जोशी- 88.2% (s)
मनीषा बृजवासी- 83.4% (c)
तुषार नेगी- 83.2% (c)

हल्द्वानी- एबीएम स्कूल के 12वीं और 10वीं के परिणाम घोषित, मो. हुसैन और मो. अली ने किया टॉप

10वीं टॉपर लिस्ट

मो. अली- 97%
रिया जोशी- 94.2%
तुषार निगल्टिया- 93.8%
गीता जोशी- 92%