हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क -रेनबो ऐकेडमी का कक्षा 12 का बोर्ड परिणाम काफी सराहनीय रहा। टॉपर छात्र- छात्राओं को स्कूल प्रबंधक ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रेनबो में स्कूल टॉपर मनीषा सिंह 93 प्रतिशत अंक मिले।मनीषा खोलिया 93%(अंग्रेज़ी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। और दूसरे स्थान पर रही। आदर्श केसरवानी91% के साथ तीसरे,आकांक्षा 81% चौथे और हिमांशु 80% अंको के साथ पांचवें स्थान पर रहे। छात्र छात्राओं की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
Join WhatsApp Group
उत्तराखंड की ताजा खबरें मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए अभी हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now