हल्द्वानी- दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर गई बस धूूं-धूं जली, पढिय़े नैनीताल जिले के 40 तीर्थयात्रियों की पूरी लिस्ट

Uttarakhand Accident News- आज विशाखापट्नम से 60 किमी पहले हाइवे पर उत्तराखंड से धार्मिक यात्रा पर गई एक बस धूं-धूं कर जल उठी। आग लगने से यात्रियोंं ने कूदकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि बस में उत्तराखंड के 40 यात्री सवार थे जो सभी नैनीताल जिले के रहने वाले है। यात्रियों को लेकर
 | 
हल्द्वानी- दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर गई बस धूूं-धूं जली, पढिय़े नैनीताल जिले के 40 तीर्थयात्रियों की पूरी लिस्ट

Uttarakhand Accident News- आज विशाखापट्नम से 60 किमी पहले हाइवे पर उत्तराखंड से धार्मिक यात्रा पर गई एक बस धूं-धूं कर जल उठी। आग लगने से यात्रियोंं ने कूदकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि बस में उत्‍तराखंड के 40 यात्री सवार थे जो सभी नैनीताल जिले के रहने वाले है। यात्रियों को लेकर बस दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर रवाना हुई। आज सुबह सात बजे एक बस विशाखापट्नम के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों की बस से लोकल बस की टक्कर हुई थी। यात्रियों को शीशा तोडक़र बाहर निकाला गया। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। वहीं पुलिस द्वारा जारी सूचना में सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की सूचना दी है।

ये है नैनीताल जिले के यात्री-

हल्द्वानी- दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर गई बस धूूं-धूं जली, पढिय़े नैनीताल जिले के 40 तीर्थयात्रियों की पूरी लिस्ट

बताया जा रहा है कि 26 दिसम्बर को तिकोनिया स्थित सुखांचल टूर एंड ट्रेवल्स के माध्यम से 40 यात्री बस से दिक्षण भारत की यात्रा पर रवाना हुए थे। आज सुबह बस हादसे का शिकार हो गई। बस की टक्कर इतनी तेज थी कि बस में आग लग गई। मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बस का शीशा तोडक़र तीर्थयात्रियों को जैसे-तैसे निकाला।

हल्द्वानी- दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर गई बस धूूं-धूं जली, पढिय़े नैनीताल जिले के 40 तीर्थयात्रियों की पूरी लिस्ट

हादसे की सूचना परिजनों को मिलने पर वे भी परेशान हो गए। परिजन लगातार घरवालों के सम्पर्क में बने हुए हैं। तीर्थयात्रियों में दहशत जैसा माहौल है।जिन यात्रियों को मामूली चोंटे आयी थी स्‍थानीय अस्‍पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी यात्रियों को डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। भी तीर्थयात्रियों के सामान और कैश जलकर राख हो गए हैं। पूरे एक माह की थी ऐसे में लोगों के पास कैश और सामान भी अधिक था। हादसे में कैश और सामान जल गया। यात्रा में शामिल अधितकर लोग नैनीताल जिले के है।