हल्द्वानी – रानीबाग मे फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन, पेनल्टी शूट से रेंजर पॉज़ोन क्लब ने जीता सेमीफाइनल

रानीबाग मे चल रहे रानीबाग फ़ुट्बॉल टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में मुख्य अतिथि पवन वर्मा युवा अध्यक्ष महानगर हल्द्वानी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मैच का शुभारम्भ किया। सेमीफ़ाइनल में रेंजर पॉज़ोन क्लब ने बुलट स्पोर्ट्स को पेनल्टी शूट आउट में (2-1) से हराकर फाइनल में जगह बनाई , उससे पहले दोनो के बीच
 | 
हल्द्वानी – रानीबाग मे फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन, पेनल्टी शूट से रेंजर पॉज़ोन क्लब ने जीता सेमीफाइनल

रानीबाग मे चल रहे रानीबाग फ़ुट्बॉल टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में मुख्य अतिथि पवन वर्मा युवा अध्यक्ष महानगर हल्द्वानी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मैच का शुभारम्भ किया। सेमीफ़ाइनल में रेंजर पॉज़ोन क्लब ने बुलट स्पोर्ट्स को पेनल्टी शूट आउट में (2-1) से हराकर फाइनल  में जगह बनाई , उससे पहले दोनो के बीच मैच ऑवर्ज़ में मैच 1-1 गोल  से बराबर रहा । आयुष भंडारी और भरत वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करके रैंजेर पॉज़ॉन क्लब को जीत दिलाई ।

हल्द्वानी – रानीबाग मे फूटबाल टूर्नामेंट का आयोजन, पेनल्टी शूट से रेंजर पॉज़ोन क्लब ने जीता सेमीफाइनल

पवन वर्मा ने प्रथम बार फ़ुट्बॉल चैम्पीयन्शिप के आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों व प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही रानीबाग फुटबॉल  कमेटी को सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी। वही चैम्पियनशिप के दौरान दीक्षित नेगी अध्यक्ष, यश कुमार उपाध्यक्ष , आदर्श राणा कोषाध्यक्ष, नैतिक सचिव, राहुल मनराल उपसचिव , तुषार साह  , पवन साह जी उप ग्राम प्रधान , रणजीत सिंह नेगी, भीम सिंह राणा, राकेश शाह, हरीश सिंह कुँवर, पवन  युवा अध्यक्ष,ललित कांडपाल  संगठन मंत्री आदी उपस्थित रहे।