हल्द्वानी-क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगा विधिक साक्षरता शिविर, बच्चों को ऐसे दी कानून की जानकारी

हल्द्वानी-नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज तहसील लिगल सर्विस कमेटी द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर लगााया गया। कैंप का शुुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक आरपी सिंह, निदेशषिका लिली सिंह, शैक्षिक निर्देशक एमसी डालाकोटी, प्रशासनिक निर्देशक विक्रम सिंह कार्की व प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम
 | 
हल्द्वानी-क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगा विधिक साक्षरता शिविर, बच्चों को ऐसे दी कानून की जानकारी

हल्द्वानी-नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज तहसील लिगल सर्विस कमेटी द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर लगााया गया। कैंप का शुुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक आरपी सिंह, निदेशषिका लिली सिंह, शैक्षिक निर्देशक एमसी डालाकोटी, प्रशासनिक निर्देशक विक्रम सिंह कार्की व प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा के कर कमलों द्वारा किया गया।

हल्द्वानी-क्वींस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगा विधिक साक्षरता शिविर, बच्चों को ऐसे दी कानून की जानकारी

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भावना पांडे न्यायाधीाश जूनियर डिवीजन विद्यालय प्रबंधक आरपी सिंह द्वारा द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम में युवा पीढ़ी द्वारा बढ़ते अपराध जैसे नशा एवं कानून का उल्लंघन पर सबने अपने विचार बच्चों से संाझा किया और विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को सही मार्ग के चयन के लिए बच्चों का पथ प्रदर्शित किया।

 

आज का यह शिविर बच्चों के लिए बहुत ही ज्ञानव़़़द्र्धक रहा इस बात के लिए विद्यालय के प्रबंधक आरपी सिंह ने सचिव तहसील लीगल सर्विस कमेटी पार्वती किरौला, जसवन्त सिंह खाती, एडवोकेट बार एसोसिएशन हल्द्वानी, दीप्ती खरकवाल व विद्यालय के अध्यापक वर्ग एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया।