हल्द्वानी- क्वींस स्कूल में हुआ CAPACITY BUILDING PROGRAMME, अध्यापकों ने साझा किये अपने अनुभव

हल्द्वानी- क्वींस सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में दो दिवसीय प्रयोगशाला का शुभारंभ मुख्य प्रबंधक आरपी सिंह, निदेशिका लिली सिंह, शैक्षिक निदेशक एमसी डालाकोटी, प्रशासनिक निदेशक विक्रम सिंह कार्की, प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा व कार्यशाला की संसाधक मंजुल वर्मा द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित के साथ किया गया। दो दिवसीय शिविर में संसाधक मंजुल वर्मा ने
 | 
हल्द्वानी- क्वींस स्कूल में हुआ CAPACITY BUILDING PROGRAMME, अध्यापकों ने साझा किये अपने अनुभव

हल्द्वानी- क्वींस सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में दो दिवसीय प्रयोगशाला का शुभारंभ मुख्य प्रबंधक आरपी सिंह, निदेशिका लिली सिंह, शैक्षिक निदेशक एमसी डालाकोटी, प्रशासनिक निदेशक विक्रम सिंह कार्की, प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा व कार्यशाला की संसाधक मंजुल वर्मा द्वारा सरस्वती प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित के साथ किया गया। दो दिवसीय शिविर में संसाधक मंजुल वर्मा ने हिंदी शिक्षण पद्धति, अनुशासन प्रश्न-पत्र निर्माण तथा बोर्ड मूल्यांकन की कठिनाई व समाधान के विषय में जानकारी दी।

हल्द्वानी- क्वींस स्कूल में हुआ CAPACITY BUILDING PROGRAMME, अध्यापकों ने साझा किये अपने अनुभव

दो दिवसीय शिविर में तीस विद्यालयों के अध्यापक वर्ग ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अध्यापकों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। यह कार्यशाला समस्त अध्यापक वर्ग के लिए काफी ज्ञानवर्धक रही। कार्यशाला के समापन में प्रधानाचार्य ने संसाधक मंजुल वर्मा एवं विभिन्न विद्यालयों से आए अध्यापक वर्ग का आभार व्यक्त किया।