हल्द्वानी-क्वींस के नवरत्नों ने रचा 10वीं में इतिहास, स्कूल टॉपर पवन भट्ट को मिले गणित में 100 नंबर

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: सीबीएसई दसवीं कक्षा का परिक्षाफल आज घोषित हो चुका है। जिसमें 12वीं कक्षा की तरह क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के छात्रों ने फिर नगर में अपना लोहा मनवाया है। हर बार की तरह इस बार भी क्वींस के छात्रों का 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। क्वींस के पवन भट्ट
 | 
हल्द्वानी-क्वींस के नवरत्नों ने रचा 10वीं में इतिहास, स्कूल टॉपर पवन भट्ट को मिले गणित में 100 नंबर

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: सीबीएसई दसवीं कक्षा का परिक्षाफल आज घोषित हो चुका है। जिसमें 12वीं कक्षा की तरह क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के छात्रों ने फिर नगर में अपना लोहा मनवाया है। हर बार की तरह इस बार भी क्वींस के छात्रों का 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। क्वींस के पवन भट्ट ने 96 प्रतिशत अंको की प्राप्ती करके स्कूल टॉप किया है। पवन साईंस स्ट्रीम के छात्र है, इनको गणित 100 में 100 अंक मिले है। इसके अलावा जानवी चुफाल और हारदिक कुमार ने 94 प्रतिश अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि अंकित अधिकारी को 93 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में तीसरा स्थान मिला है।

हल्द्वानी-क्वींस के नवरत्नों ने रचा 10वीं में इतिहास, स्कूल टॉपर पवन भट्ट को मिले गणित में 100 नंबर

ये है क्वींस स्कूल की टॉपर्स लिस्ट

1. पवन भट्ट- 96
2.जानवी चुफाल- 94
3.हारदिक कुमार- 94
4.अंकित अधिकारी- 93
5.सौरभ सिंह मेहता- 93
6.रोहित जोशी- 91
7.आकाश कोहली- 90
8.दीपक चंदोला- 90
9.गौरव गोस्वामी- 90

WhatsApp Group Join Now
News Hub