हल्द्वानी-क्वींस में मची उमंग की धूम, रंग भारत नृत्य ने जीता लोगों का दिल

Haldwani news- नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान क्वींस सीनियर सेकेंडरी विद्यालय दमुवाढुंगा ब्राचं में आज भव्य फेट का आयोजन किया गया। जिसे बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक आरपी सिंह, निदेशिका लिली सिंह, शैक्षिक निदेशक एमसी. डालाकोटी, प्रशासनिक निदेशक विक्रम सिंह कार्की व प्रधानाचार्य
 | 
हल्द्वानी-क्वींस में मची उमंग की धूम, रंग भारत नृत्य ने जीता लोगों का दिल

Haldwani news- नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान क्वींस सीनियर सेकेंडरी विद्यालय दमुवाढुंगा ब्राचं में आज भव्य फेट का आयोजन किया गया। जिसे बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबन्धक आरपी सिंह, निदेशिका लिली सिंह, शैक्षिक निदेशक एमसी. डालाकोटी, प्रशासनिक निदेशक विक्रम सिंह कार्की व प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा प्रधानाचार्या शारदा शूद मुख्य अतिथि रेनू अधिकारी उपाध्यक्ष कुमाऊ मंडल विकास निगम दर्जा राज्य मंत्री, पीएसए. अध्यक्ष कैलाश भगत, महासचिव मणी पुष्पक जोशी, दीपक बल्यूटिया, पीके. रौतेला, टिक्कू, अनिल जोशी, हरीश पांडे, के एस फत्र्याल द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर सरस्वती प्रतिमा के समक्ष शुभारंभ किया गया।

हल्द्वानी-क्वींस में मची उमंग की धूम, रंग भारत नृत्य ने जीता लोगों का दिल
फेट में अध्यापकों द्वारा लगभग बीस स्टॉल लगाई गई जो मनोरंजक के साथ-साथ काफी ज्ञानवर्धक रही। समस्त अभिभावकों और विद्यार्थियों ने जमकर फेट का लुप्त उठाया। फेट में खान-पान के स्टाल के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें शालसा, बॅालीबुड, गरबा, कुमाऊंनी, भांगडा, रंग भारत के नृत्य ने समस्त आगन्तुकों का दिल जीत लिया।

हल्द्वानी-क्वींस में मची उमंग की धूम, रंग भारत नृत्य ने जीता लोगों का दिल

विद्यार्थियों द्वारा वर्तमान में मोबाइल का दुष्प्रभाव पर नाटक प्रस्तुत किया गया एवं सडक़ सुरक्षा पर बच्चों द्वारा प्रेरणार्थक गीत गाया गया। विद्यालय के प्रबन्धक आरपी सिंह, शैक्षिक निदेशक एमसी डालाकोटी, प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त आगन्तुक अभिभावक, विद्यार्थियों एवं अध्यापक वर्ग का धन्यवाद दिया। समस्त कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका फरहा अंसारी, भावना मेहरा, लता पांडे, ज्योति पांडे, ज्योति उपाध्याय, नेहा ने किया।

Treatment for Cataract | मोतियाबंद से पाए छुटकारा