हल्द्वानी-पीएसएन स्कूल में होगा किड्स कार्निवाल, बच्चे के साथ मां करेंगी रैम्पवॉक

Haldwani News- लामाचौड़ स्थित पीएसएन स्कूल में आगामी 16 नवंबर से किड्स कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यकम में मदर एंड किड्स रैम्पवॉक जिसमें 3-5 और 6-10 वर्ष के बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे। इसके अलावा सोलो डांस कंम्टीशन में 3-5, 6-10, 11-14 वर्ष के बच्चे,
 | 
हल्द्वानी-पीएसएन स्कूल में होगा किड्स कार्निवाल, बच्चे के साथ मां करेंगी रैम्पवॉक

Haldwani News- लामाचौड़ स्थित पीएसएन स्कूल में आगामी 16 नवंबर से किड्स कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यकम में मदर एंड किड्स रैम्पवॉक जिसमें 3-5 और 6-10 वर्ष के बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे। इसके अलावा सोलो डांस कंम्टीशन में 3-5, 6-10, 11-14 वर्ष के बच्चे, गायकी में 6-10, 11-14 वर्ष और पेटिंग में 3-5, 6-10 और 11-14 वर्ष के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। पेटिंग के लिए पर्यावरण मेरा दोस्त थीम होगी। प्रतियोगिता में प्रत्येक श्रेणी में 3 पुरस्कार व 2 सांत्वना पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही हर प्रतियोगी को रिफ्रेशमेंट और भागीदारी प्रमाण पत्र दिया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य आर्कषण फूड स्टॉल, गेम्स स्टॉल, क्राफ्ट, साइंस, किड्स एंड फैमिली राइड साथ की कार्यक्रम का मुख्य आर्कषण लकी ड्रा रहेगा।

हल्द्वानी-पीएसएन स्कूल में होगा किड्स कार्निवाल, बच्चे के साथ मां करेंगी रैम्पवॉक

 

प्रतियोगिता के नियम एवं शर्ते-

पंजीकरण शुल्क प्रति श्रेणी 50 रुपये रखी गई है। प्रतिभागी के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रतियोगी को ाुद पेनड्राइव व पोशाक लानी होगी। गायन प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी को कारओके गीत पेनड्राइव में लाना होगा। ड्राइंग में इस्तेमाल किये जाने वाला रंग प्रतियोगी को लाना होगा। इसके अलावा रैम्प वॉक के लिए प्रतिभागी को घर से तैयार होकर आना होगा। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।