हल्द्वानी- प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की ये पहल, जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की मांग

आज एसडीएम द्वारा नगर निगम सभागार में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान आ रही दिक्कतों के संदर्भ में व जरूरतंमदों की मदद के संदर्भ में बैठक बुलाई गई। जिसमें प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने राशन की कालाबाजारी व अधिक दाम वसूले जाने का मुद्दा उठाया और ऐसे
 | 
हल्द्वानी- प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की ये पहल, जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की मांग

आज एसडीएम द्वारा नगर निगम सभागार में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान आ रही दिक्कतों के संदर्भ में व जरूरतंमदों की मदद के संदर्भ में बैठक बुलाई गई। जिसमें प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने राशन की कालाबाजारी व अधिक दाम वसूले जाने का मुद्दा उठाया और ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही करने की मांग की। महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को वार्ड भाई चिह्नित कर उनको राशन की मदद करे। पहाड़ को जाने वाले जो लोग फंसे हुए है उनको उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था करायी जाय।

हल्द्वानी- प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की ये पहल, जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की मांग
ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद भट्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पार्षद, ग्राम प्रधान व बीडीसी मेंबर की मदद से जरुरतमंद लोगों को राशन वितरित किया जाय और सामाजिक संगठनों की मदद से खाना पहुंचाया जाय। प्रदेश कोषाध्यक्ष पूर्ण लाल साह व जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा संकट की घड़ी में प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल सरकार के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है और शासन-प्रशासन को पूरा सहयोग करेगा। इस दौरान बैठक में प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता, ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष पूरन लाल साह, जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरजीत सेठी, जसपाल कोहली, एनबी गुुणवंत आदि मौजूद थे।