हल्द्वानी- प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल सीएम से की मांग, ऐसे पंजाब की तर्ज पर खोला जाय बाजार

हल्द्वानी- प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने राज्य सरकार से मांग की कि उत्तराखण्ड में भी पंजाब सरकार की तर्ज पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार पूर्ण रूप से खोला जाय।उन्होंने कहा कि लोकडाउन खुलने पर बाजार खुलने के संदर्भ में जो व्यवस्था चली आ रही है, उससे ग्राहक व दुकानदार
 | 
हल्द्वानी- प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल सीएम से की मांग, ऐसे पंजाब की तर्ज पर खोला जाय बाजार

हल्द्वानी- प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने राज्य सरकार से मांग की कि उत्तराखण्ड में भी पंजाब  सरकार की तर्ज पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार पूर्ण रूप से खोला जाय।उन्होंने कहा कि लोकडाउन खुलने पर बाजार खुलने के संदर्भ में जो व्यवस्था चली आ रही है, उससे ग्राहक व दुकानदार दोनों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राहक दुविधा में है कि जिस दिन वह सामान खरीदने आता है उसे निराश होकर वापस चला जाता है। उसके सामने बड़ी कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो गयी है।

हल्द्वानी- प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल सीएम से की मांग, ऐसे पंजाब की तर्ज पर खोला जाय बाजार
उन्होंने कहा कि जब से लॉकडाउन चल रहा है, व्यापारी वर्ग की कमरटूट गयी है, अब जबकि लॉकडाउन खुला है। व्यापारी वर्ग बाजार खुलने की व्यवस्था से काफी परेशान है, क्योंकि दूरदराज के ग्राहक के सामने लॉकडाउन खुलने में समय सीमा कम है। विगत दो सप्ताह से बाजार  खुल रहा है लेकिन व्यापारी बहुत संकट के दौर में गुजर रहा है। कही से कोई भी व्यापारियों  की पीड़ा समझने को कोई तैयार है।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों को संकट की घड़ी में व्यापारियों को आपकीं नितांत जरूरत है और समस्त व्यापारी समाज आपकीं तरफ आस लगाए बैठा है। प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने मांग की कि संपूर्ण बाजार को खोला जाय। बाजार खुलने की समय सीमा पंजाब राज्य की भांति कर दी जाय, जिससे समस्त व्यापारी वर्ग आपका जीवन पर्यन्त आभारी रहेगा।