हल्द्वानी-प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की मोटर वाहन एक्ट लागू न करने की मांग, राज्य सरकार पर कंसा ये तंज

हल्द्वानी-आज प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बैठक में अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो नया मोटर वाहन अधिनियम एक्ट लागू किया है, उस एक्ट में कई खामियां है जिससे आम जनता में भय का वातावरण पैदा हो रहा है। महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता ने
 | 
हल्द्वानी-प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की मोटर वाहन एक्ट लागू न करने की मांग, राज्य सरकार पर कंसा ये तंज

हल्द्वानी-आज प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बैठक में अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो नया मोटर वाहन अधिनियम एक्ट लागू किया है, उस एक्ट में कई खामियां है जिससे आम जनता में भय का वातावरण पैदा हो रहा है। महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पॉल्यूशन प्रमाण के लिए लोग सुबह से लाइनों में खड़े है। महिलाएं व बुजुर्ग परेशान हैं, सरकार  इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है,जो बड़ा चिंता का विषय है। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से मांग की कि केंद्र सरकार के नए मोटर वाहन एक्ट को लागू नहीं किया जाय और पॉल्युशन प्रमाण के सेन्टरों की संख्या बढ़ाई जाय।जिससे आम जनता को कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

हल्द्वानी-प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की मोटर वाहन एक्ट लागू न करने की मांग, राज्य सरकार पर कंसा ये तंज

इस दौरान बैठक में अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता, केंद्रीय संयोजक डॉ धर्म यादव, देवेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष, सुभाष मोंगा, राजेन्द्र फस्र्वाण, पूरन साह, अमरजीत सेठी, जिला अध्यक्ष राकेश टीटू, प्रमोद गोल्डी, रामप्रसाद कश्यप, सन्दीप टण्डन, विनोद आनंद, इन्द्र भूटियानी, हाजी नफीस, प्रदीप सबरवाल, संजय वर्मा, राजीव शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, मुनेश अग्रवाल, नुसरत सिद्दकी, निशी वर्मा, चमन गुप्ता, मनोज चौहान, कमल राजपाल, देवेंद्र कोहली, परबजोत चंडोक, नरेंद्र साहनी, जारियब सिद्दकी, अमित जोशी, शंकर भूटियानी, नीलेश अरोरा, राम सिंह जंगपांगी, किशन आर्या आदि मौजूद थे।