हल्द्वानी-प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आरबीआई के गवर्नर को लिखा पत्र, लॉकडाउन पर की ये मांग

हल्द्वानी-प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखंड ने आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के नाम एक पत्र भेज कोरोना काल में बैंक ऋणों व आर्थिक राहत की मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा कि कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के परिप्रेक्ष्य में लाकडाउन से उत्पन्न व्यापारियों, पर्यटन एवं तीर्थाटन उद्योग से जुड़ी समस्याओं एवं उसके
 | 
हल्द्वानी-प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आरबीआई के गवर्नर को लिखा पत्र, लॉकडाउन पर की ये मांग

हल्द्वानी-प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखंड ने आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के नाम एक पत्र भेज कोरोना काल में बैंक ऋणों व आर्थिक राहत की मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा कि कोरोना रूपी वैश्विक  महामारी के परिप्रेक्ष्य में लाकडाउन से उत्पन्न व्यापारियों, पर्यटन एवं तीर्थाटन उद्योग से जुड़ी समस्याओं एवं उसके निराकरण के लिए प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल  उत्तराखंड (354 ईकाईया) अपना पक्ष रखता है।

हल्द्वानी-प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आरबीआई के गवर्नर को लिखा पत्र, लॉकडाउन पर की ये मांग

पत्र में लिख कि उत्तराखंड राज्य एक विषम भौगोलिक परिस्थितियों का प्रदेश है, जहां के अधिकतम पर्वतीय क्षेत्रों में मे व्यापार पर्यटन व तीर्थाटन व्यवसाय पर निर्भर करता  है व साल में अधिकतम 4 से 5 माह का ही  व्यापार होता है जिस पर प्रत्येक उत्तराखंड वासियों की वर्ष भर की आजीविका का साधन है। इसी आय से वह वर्ष भर परिवार का भरण-पोषण करता है।कोरोना काल के चलते वर्तमान में पर्यटक सीजन व तीर्थाटन व्यवसाय कोरोना के दुष्प्रभाव से पूर्ण रूप से  चौपट हो चुका है । आगामी वर्ष भी पर्यटन एवं तीर्थाटन व्यवसाय की संभावना नगण्य है।

कहा कि प्रदेश के व्यापारियों व  पर्यटन व्यवसाय वर्तमान स्थिति के अंदर पूर्ण रूप से चौपट हो चुका है। पर्यटन उद्योग से जुड़े हुए होटल व्यापारी, टैक्सी व्यापारी, टूर एवं ट्रैवल एजेंसी तथा पर्यटन व्यापार से जुड़े सभी संबंधित  व्यापारी व अन्य सभी व्यापार  पूर्ण रूप से प्रभावित हुए हैं। इसलिए उन्होंने बैंक ऋणों को  वर्ष 2020-21 के  लिए पूर्ण रूप से ब्याज मुक्त  किया जाए , बैंक की मासिक किश्त को वर्ष 2020-21 के लिए स्थगित किये जाने, लघु उद्योग व छोटे व्यापारियों को पुनस्र्थापित  करने के लिए बैंकों द्वारा दस लाख रूपये राशि का आसान व ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने और प्रदेश के पर्यटन एवं तीर्थाटन उद्योग के लिए एक राहत पैकेज की घोषणा किये जाने की मांग की। जिनमें सभी परिस्थितियों का आंकलन करते हुए उन्हें विशेष रियायते दी जाए एवं राहत पैकेज की घोषणा की जाये जिससे कि व्यापारियों एवं पर्यटन व तीर्थाटन व्यवसाय को पुन: स्थापित किया जा सकें।

मांग करने वालों में बाबू लाल गुप्ता, यशपाल अग्रवाल चेयरमैन , अनिल गोयल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष , नवीन  चंद्र वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, राकेश कुमार डिमरी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि गढवाल , एन सी तिवारी, प्रकाश चन्द्र मिश्रा प्रदेश महामंत्री प्रमोद गोयल,राजेश अग्रवाल प्रदेश संयुक्त महामंत्री व समस्त प्रदेश  व जिला पदाधिकारीगण शामिल है।