हल्द्वानी-प्रेम किशोरी स्कूल ऐसे संवरा जा रहा बच्चों का भविष्य, जानिये स्कूल की खूबियां

हल्द्वानी-दमुवाढूंगा क्षेत्र के चौफुल्ला मल्ला में स्थित प्रेम किशोरी स्कूल ऑफ एक्सलेन्स 1 से छठीं तक के बच्चों के लिए खोला गया है। स्कूल में सुरक्षित एवं बच्चों के अनुकूल है। स्कूल में बच्चों को विभिन्न गतिविधियों जैसे कला, नृत्य, योग, चित्रकला व गायन आदि के माध्यम से रूचिपूर्ण शिक्षा की व्यवस्था है। स्कूल में
 | 
हल्द्वानी-प्रेम किशोरी स्कूल ऐसे संवरा जा रहा बच्चों का भविष्य, जानिये स्कूल की खूबियां

हल्द्वानी-दमुवाढूंगा क्षेत्र के चौफुल्ला मल्ला में स्थित प्रेम किशोरी स्कूल ऑफ एक्सलेन्स 1 से छठीं तक के बच्चों के लिए खोला गया है। स्कूल में सुरक्षित एवं बच्चों के अनुकूल है। स्कूल में बच्चों को विभिन्न गतिविधियों जैसे कला, नृत्य, योग, चित्रकला व गायन आदि के माध्यम से रूचिपूर्ण शिक्षा की व्यवस्था है। स्कूल में सीसीटीवी की देखरेख से बच्चों की हर गतिविधियों पर ध्यान दिया जाता है।

हल्द्वानी-प्रेम किशोरी स्कूल ऐसे संवरा जा रहा बच्चों का भविष्य, जानिये स्कूल की खूबियां

संस्थान की डायरेक्टर शशि शाह ने बताया कि स्कूल में विशेषज्ञ ट्रेनरों द्वारा योग शिक्षा दी जाताी है। स्कूल की शिक्षा प्रणाली मान्टेसरी है। बच्चों को योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाता है। बच्चों की रूचि को देखते हुए खेलकूद और अन्य कार्यक्रम भी स्कूल में कराये जाते हैं। इसलिए क्षेत्र के लोग अपने बच्चों का प्रेम किशोरी स्कूल ऑफ एक्सलेन्स में एडमिशन करा रहे हैं।