हल्द्वानी-प्रकाश डिफेंस एकेडमी के छात्र तनुज ने जीता स्वर्ण पदक, हो रही वाहवाही

हल्द्वानी-देश की राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्पोट्र्स स्टेडियम मं आयोजित 20वीं राष्ट्रीय मुआय थाई प्रतियोगिता में हल्द्वानी के दुर्गा सिटी सेंटर में स्थित प्रकाश डिफेंस एकेडमी के छात्र ने संस्थान का नाम रोशन किया। प्रकाश डिफेंस एकेडमी के छात्र तनुज कोरंगा ने 15 से 16 वर्ग आयु में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा लिया। इस
 | 
हल्द्वानी-प्रकाश डिफेंस एकेडमी के छात्र तनुज ने जीता स्वर्ण पदक, हो रही वाहवाही

हल्द्वानी-देश की राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्पोट्र्स स्टेडियम मं आयोजित 20वीं राष्ट्रीय मुआय थाई प्रतियोगिता में हल्द्वानी के दुर्गा सिटी सेंटर में स्थित प्रकाश डिफेंस एकेडमी के छात्र ने संस्थान का नाम रोशन किया। प्रकाश डिफेंस एकेडमी के छात्र तनुज कोरंगा ने 15 से 16 वर्ग आयु में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा लिया। इस सफलता के बाद तनुज का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुए है। जो थाईलैंड में आयोजित होगी। तनुज की सफलता में संस्थान में संचालक कैप्टन पीसी जोशी ने बधाई दी। उन्होंने बताया तनुज एक होनहार खिलाड़ी है।

हल्द्वानी-प्रकाश डिफेंस एकेडमी के छात्र तनुज ने जीता स्वर्ण पदक, हो रही वाहवाही

बता दें कि दुर्गा सिटी सेंटर स्थित प्रकाश एकेडमी सेना की तैयारी के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराता है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देना है। संस्थान से भी तक कई युवा सेना का हिस्सा बन चुके हैं। वही कई युवा प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर ऊंचे पदों पर बैठे है।