हल्द्वानी- प्रकाश डिफेंस एकेडमी की अध्ययनरत छात्रा रितु अधिकारी का चयन सहायक लेखाकार के पद पर हुआ था। एकेडमी के संचालक कैप्टन पीसी जोशी ने इस खुशी पर आज रितु अधिकारी को सम्मानित किया। इस मौके पर एकेडमी के संचालक कैप्टन पीसी जोशी ने बताया कि रितु अधिकारी की ज्वांइनिंग 3 सितम्बर को देहरादून में होगी। कैप्टन पीसी जोशी इनको बधाई दी और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रितु अधिकारी ने अपनी सफलता के टिप्स एकेडमी में अध्ययनरत छात्रों को दिया।