हल्द्वानी-प्रकाश डिफेंस एकेडमी ने शुरू किये नये बैंच, इन लिखित भर्ती परीक्षाओं की करा रहा तैयारी

Haldwani News-दुर्गा सिटी सेंटर स्थित प्रकाश डिफेंस एकेडमी में नये बैच श्ुारू किये गये है।...
 | 
हल्द्वानी-प्रकाश डिफेंस एकेडमी ने शुरू किये नये बैंच, इन लिखित भर्ती परीक्षाओं की करा रहा तैयारी

Haldwani News-दुर्गा सिटी सेंटर स्थित प्रकाश डिफेंस एकेडमी में नये बैच श्ुारू किये गये है। इन बैंचों में खासकर हाल ही में हुई सेना भर्तियों को ध्यान रखकर किया गया है। युवाओं के पहली पसंद बना प्रकाश डिफेंस एकेडमी उनके भविष्य के लेकर काफी सजग है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं रिटायर्ड कैप्टन पीसी जोशी ने बताया कि हाल में बनबसा में संपन्न हुई खुली भर्ती की लिखित परीक्षा आगामी 24 नवबर को आयोजित होने जा रही है। इसके लिए संस्थान ने नये बैच शुरू हो चुके है। बैच का समय सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है।

हल्द्वानी-प्रकाश डिफेंस एकेडमी ने शुरू किये नये बैंच, इन लिखित भर्ती परीक्षाओं की करा रहा तैयारी
उन्होंने बताया कि कुमाऊं रेजीमेंट सेन्टर (केआरसी) की लिखित परीक्षा आगामी 23 फरवरी 2020 को होने जा रही है। इसके लिए एक अलग बैच तैयार किया गया है। बैच का समय सुबह 8 बजे से 1०.30 तक रखा गया है। बता दें कि रिटायर्ड कैप्टन पीसी जोशी ने पहाड़ से बेरोजगारी दूर करने का प्लान तैयार किया। उन्हें कैसे रोजगार दिया जाय, इसके बारे में वह हमेशा सोचते थे। आज अपने संस्थान के जरिये वह युवाओं को रोजगार से जोडऩे में सफल हुए है। संस्थान से युवा आर्मी, नैवी, एयरफोर्स के अलावा पुलिस की भर्ती में भी यहां से कोचिंग ले रहे है।