हल्द्वानी-प्रकाश एकेडमी से 21 छात्रों का चयन, कुमाऊं रेजीमेंट से करेंगे देश सेवा

हल्द्वानी-दुर्गा सिटी सेंटर में स्थित प्रकाश डिफेंस एकेडमी युवाओं के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरा है। यहां सेना के अलावा युवाओं को क्लर्क से लेकर अधिकारी बनने तक की कोचिंग करायी जाती है। बीते वर्षों में यहां से कई युवाओं का चयन भारतीय सेना में हुआ है। वहीं कई युवा अधिकारी लेबल तक पहुंचे
 | 
हल्द्वानी-प्रकाश एकेडमी से 21 छात्रों का चयन, कुमाऊं रेजीमेंट से करेंगे देश सेवा

हल्द्वानी-दुर्गा सिटी सेंटर में स्थित प्रकाश डिफेंस एकेडमी युवाओं के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरा है। यहां सेना के अलावा युवाओं को क्लर्क से लेकर अधिकारी बनने तक की कोचिंग करायी जाती है। बीते वर्षों में यहां से कई युवाओं का चयन भारतीय सेना में हुआ है। वहीं कई युवा अधिकारी लेबल तक पहुंचे है। इसलिए प्रकाश एकेडमी आज युवाओं की पहली पसंद बना है। विगत दिनों संस्थान से 21 छात्रों का चयन भारतीय सेना में हुआ।

हल्द्वानी-प्रकाश एकेडमी से 21 छात्रों का चयन, कुमाऊं रेजीमेंट से करेंगे देश सेवा

विदाई कार्यक्रम के दौरान छात्र भावुक दिखे। इन छात्रों का चयन कुमाऊं रेजीमेंट के लिए हुआ है। अब इन सभी छात्रों को सेना में नियुक्ति मिलेगी। एकेडमी के संचालक रिटायर्ड कैप्टन पीसी जोशी, शेखर जोशी सहित पूरे स्टाफ ने छात्रों को विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाने को कहा। वहीं छात्रों ने भी मात्र एक साल में नौकरी लगने पर प्रबंधन का आभार प्रकट किया।