हल्द्वानी-गरीबी ने बनाया बॉक्सर, इस स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ हल्द्वानी के आदित्य का चयन

हल्द्वानी- कौन कहता है सुराख आसमाँ में हो नहीं सकता। एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो, इस पंक्ति को आदित्य मेहरा ने सच साबित कर दिखाया है। गरीब परिवार से सम्बद्ध रखने वाले आदित्य की प्रतिभा देखकर बॉक्सिंग कोच प्रकाश शर्मा ने अपनी एकेडमी में निशुल्क प्रशिक्षण के लिए बुलवा लिया। वहां प्रकाश के
 | 
हल्द्वानी-गरीबी ने बनाया बॉक्सर, इस स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ हल्द्वानी के आदित्य का चयन

हल्द्वानी- कौन कहता है सुराख आसमाँ में हो नहीं सकता। एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो, इस पंक्ति को आदित्य मेहरा ने सच साबित कर दिखाया है। गरीब परिवार से सम्बद्ध रखने वाले आदित्य की प्रतिभा देखकर बॉक्सिंग कोच प्रकाश शर्मा ने अपनी एकेडमी में निशुल्क प्रशिक्षण के लिए बुलवा लिया। वहां प्रकाश के साथ आसिफ व पवन भी बॉक्सिंग की बारीकियों के साथ फिटनेस में पूरा ध्यान दिया। जिसका परिणाम है कि आदित्य का चयन स्पोट्र्स कॉलेज पिथौरागढ़ के लिए हो गया।

हल्द्वानी-अब तीन लाख तक का ऋण जीरो ब्याज पर शुरू, जिले में इतने लोगों को पहले दिन ऋण
आदित्य के परिवार ने इसका पूरा श्रेय पीएस एकेडमी की पूरी टीम को दिया है। आदित्य की इस उपलब्धि पर एकेडमी के संयुक्त प्रबंधक प्रकाश शर्मा व भुवन बृजवासी, चेतन बिष्ट, आसिफ व पवन ने खुशी जाहिर की है। आदित्य के चयन के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।