हल्द्वानी-गरीबों के मसीहा बने जीतपुर के युवा, 500 लोगों को बांटे खाने के पैकेट

हल्द्वानी-पूरे देश कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। ऐसे में कुछ युवा मानवता की मिसाल देते हुए लॉकडाउन के दौरान परेशान लोगों को राहत दे रहे। हल्द्वानी में कई साजाकि संगठन आये है। जीतपुर नेगी में कई गरीब परिवार निवासी करते है। ऐसे में पूर्व बीडीसी मेंबर मोहन सिंह नेगी, प्रदीप नेगी के सहयोग से
 | 
हल्द्वानी-गरीबों के मसीहा बने जीतपुर के युवा, 500 लोगों को बांटे खाने के पैकेट

हल्द्वानी-पूरे देश कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। ऐसे में कुछ युवा मानवता की मिसाल देते हुए लॉकडाउन के दौरान परेशान लोगों को राहत दे रहे। हल्द्वानी में कई साजाकि संगठन आये है। जीतपुर नेगी में कई गरीब परिवार निवासी करते है। ऐसे में पूर्व बीडीसी मेंबर मोहन सिंह नेगी, प्रदीप नेगी के सहयोग से गांव के नितेश, विशाल, अंकित, सोनू और राखी ने घर-घर जाकर गरीबों परिवारों को खाने के पैकेट बांटे। उन्होंने गली-गली घूमकर भरी दोपहरी में खाने के पैकेट बांटे।

हल्द्वानी-गरीबों के मसीहा बने जीतपुर के युवा, 500 लोगों को बांटे खाने के पैकेट

जीतपुर नेगी निवासी नितेश ने बताया कि आज पंतनगर से चलकर आ रहे करीब 12 लोगों को खाने के पैकेट और पानी दिया। खाना पाकर पैदल आ रहे लोगों ने उनकों आर्शीवाद भी दिया। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने जीतपुर नेगी रामपुर रोड तक करीब 500 पैकेट खाना बांटा। लॉकडाउन के दौर में गरीबों और राहगीरों का खाना खिलाना से अच्छा पुण्य का काम क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।