हल्द्वानी-गरीब परिवारों की प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर, ग्रान्ड फिनाले जूरी भावेश नेगी ने कुछ ऐसे प्रभावित हुए प्रतिभागी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- विगत दिवस लिचान्या प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर और मिस उत्तराखंड रिजिंग स्टार 2019 का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हल्द्वानी की अकांक्षा गुरूरानी मिस उत्तराखंड और आकिब को मिस्टर उत्तराखंड चुना गया। प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागियों में
 | 
हल्द्वानी-गरीब परिवारों की प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर, ग्रान्ड फिनाले जूरी भावेश नेगी ने कुछ ऐसे प्रभावित हुए प्रतिभागी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- विगत दिवस लिचान्या प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर और मिस उत्तराखंड रिजिंग स्टार 2019 का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हल्द्वानी की अकांक्षा गुरूरानी मिस उत्तराखंड और आकिब को मिस्टर उत्तराखंड चुना गया। प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिला। अपनी सुंदर-सुंदर पोशाकों ने प्रतिभागियों ने दर्शकों को खूब रिझाया। प्रतियोगिता में फस्र्ट रनरअप पूजा रजकरानी और लडक़ों में फस्र्ट रनरअप पिथौरागढ़ के अमनवीर रहे। वही सेकेंड रनरअप फैजल रहे। वही ग्रान्ड फिनाले जूरी में ललित चौधरी एमटीवी लव स्कूल सेशन-3 के विनर, भावेश नेगी प्रोफेशनल मॉडल एंड एक्टर मिस्टर कुमाऊं, दिग्विजय प्रोफेशनल मॉडल एंड एक्टर, लिचा सिंह मिस यूपी और राजेन्द्रर सिंह थे। जिन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वही शो के ऑफिसकल मॉडल अली के, सरिम खाान, कोमल, संध्या और शो स्टॉपर खुशबू चौनियाल थी। जुबेर सैफी, मनीषा और रति डिजाइनर रहे। साथ ही कंचन और ज्योति मेकअप आर्टट्रिस्ट रहे।

हल्द्वानी-गरीब परिवारों की प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर, ग्रान्ड फिनाले जूरी भावेश नेगी ने कुछ ऐसे प्रभावित हुए प्रतिभागी

गरीब परिवारों के बच्चों ने दिखाया टैलेंट

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी-आज से शुरू होगी प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, ऐसे उठाये इस योजना का लाभ

इस शो में कई गरीब परिवारों के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपना हुंनर दिखाया। शो में पूजा रजक मिस उत्तराखंड की फस्र्ट रनरअप रही, ममता नेगी मिस गढ़वाल 2019 जबकि अनिरूद्ध नेगी मिस्टर गढ़वाल सेकैंड रनरअप रहे। वही मिस्टर गढ़वाल 2019 दीपक गुप्ता और मिस्टर अल्मोड़ा भी दीपक गुप्ता रहे। इसके अलावा अरमान सैड मिस्टर देहरादून और मिस्टर उत्तराखंड के फस्र्ट रनरअप और कुमाऊं के सेकैंड रनरअप रहे। अनुशुमा चन्द्रा टाइटल मिस कुमाऊं फस्र्ट रनरअप रही। सुनीता चौनियाल मिस नैनीताल और मिस पॉपुलर बनी, शिवानी टम्टा मिस गढ़वाल सेकैंड रनरअप रही। चेतन नौलिया मिस्टर हल्द्वानी, मिस्टर कुमाऊं फस्र्ट रनरअप और मिस्टर टैलेंटेंड रहे, रिया जीना मिस हल्द्वानी, हर्षिता जीना टाइटिल मिस कुमाऊं सेकेंड रनरअप रही, भावन खुल्बे टाइटिल ऑफ मिस उत्तराखंड टैलेटेंड, समीक्षा मिस देहरादून, वंशिका मैंडोला मिस उत्तराखंड सेकैंड रनरअप, फैसल खान मिस्टर उत्तराखंड सेकैंड रनरअप और मिस्टर नैनीताल, कनिष्का मिस अल्मोड़ा, रितु मिस गढ़वाल फस्र्ट रनरअप रही।

हल्द्वानी-गरीब परिवारों की प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर, ग्रान्ड फिनाले जूरी भावेश नेगी ने कुछ ऐसे प्रभावित हुए प्रतिभागी

यह भी पढ़ें- देहरादून- इन इलाको में नहीं सताएगी पानी की किल्लत, रक्षा मंत्री ने दिया ये बड़ा तोहफा

प्रदेशभर में हो ऐसे शो का आयोजन- भावेश

इस मौके पर प्रोफेशनल मॉडल एंड एक्टर मिस्टर कुमाऊं भावेश नेगी ने कहा कि ऐसे शो उत्तराखंड के हर शहर में होने चाहिए। जिससे यहां के प्रतिभाओं को आगे बढऩे का मौका मिल सकें। भावेश ने कहा कि वह कुछ सालों के अंदर अपने मॉडल्र्स को एक अच्छे प्लेटफार्म पर ले जायेंगे। इस मौके पर भावेश थोड़ा भावुक भी हो गये। उन्होंने कहा कि कई बच्चों में प्रतिभा होने के बाजवूद पैसों के अभाव में पीछे रहे जाते है। लेकिन ऐसे बच्चों ने कभी निराश नहीं होना चाहिए उनकी मेहनत ही उन्हें काफी बढ़ाती है और एक न एक दिन उन्हें कामयाबी मिलती है। इस मौके पर आकांक्षा गुरूरानी ने कहा कि भावेश नेगी उनके रोल मॉडल रहे है। उन्ही से सिखकर वह आगे बढ़ी है।