हल्द्वानी- लड़कियों पर तंज कसने वाले मजनुओं की खैर नहीं, IPS रचिता जुयाल खुद पहुचेंगी लड़कियों के स्कूल

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर में लगातार बढ़ रही महिलाओं के साथ अपराध की शिकायतों को देखते हुए पुलिस प्रशासन अब शख्त रवैया अपनाने को है। दरअसल हल्द्वानी में बिते दिनों महिलाओं से छीना-झपटी, छेड़ छाड़ के मामलों में हुए इजाफे के चलते इन सिरफिरे और रहा ताक रहे आशिकों व स्नेचरों पर नकेल कसने
 | 
हल्द्वानी- लड़कियों पर तंज कसने वाले मजनुओं की खैर नहीं, IPS रचिता जुयाल खुद पहुचेंगी लड़कियों के स्कूल

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नगर में लगातार बढ़ रही महिलाओं के साथ अपराध की शिकायतों को देखते हुए पुलिस प्रशासन अब शख्त रवैया अपनाने को है। दरअसल हल्द्वानी में बिते दिनों महिलाओं से छीना-झपटी, छेड़ छाड़ के मामलों में हुए इजाफे के चलते इन सिरफिरे और रहा ताक रहे आशिकों व स्नेचरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक नया प्लान तैयार किया है। जिसके तहत शहर में घूमने वाली सीपीयू को आज सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक, क्राइम यातायात नैनीताल द्वारा नगर के सभी भीड़-भाड़ वाले इलाको व स्कूलों के बाहर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों व सीपीयू पुलिस कर्मियों को बैठक के दौरान निर्देशित किया है।

हल्द्वानी- लड़कियों पर तंज कसने वाले मजनुओं की खैर नहीं, IPS रचिता जुयाल खुद पहुचेंगी लड़कियों के स्कूल

स्कूलों की छुट्टी के दौरान बड़े गश्त

बैठक के दौरान पुलिस अधिक्षक ने सभी स्कूलों की छुट्टी के समय सीपीयू व पुलिस क्षेत्र थाना अध्यक्षों को गश्त बढ़ाने के साथ ही हर गतिवीधियों पर विशेष ध्यान रखने के खास निर्देश दिए है। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर उन्होंने स्वयं स्कूलों के बाहर पहुँचकर निगरानी रखने की बात कही है। साथ ही सभी को अपने कार्य के प्रति सजग रहने तथा नियमानुसार कार्य करने और अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति, कानून, यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक उचित कार्रवाई करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए है।