हल्द्वानी-पुलिस का एक और खुलासा, हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर ये तस्कर बेचता था छात्रों को स्मैक

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-हर दिन पुलिस एक के बाद एक स्मैक तस्कर को पकड़ रही है। इन दिनों स्मैक तस्करों की हल्द्वानी जैसे शांत शहर में बाढ़ आ गई है। इन स्मैक तस्करों से सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली छात्र है जो लगातार नशे की ओर बढ़ रहे है। कल ही पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार
 | 
हल्द्वानी-पुलिस का एक और खुलासा, हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर ये तस्कर बेचता था छात्रों को स्मैक

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-हर दिन पुलिस एक के बाद एक स्मैक तस्कर को पकड़ रही है। इन दिनों स्मैक तस्करों की हल्द्वानी जैसे शांत शहर में बाढ़ आ गई है। इन स्मैक तस्करों से सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूली छात्र है जो लगातार नशे की ओर बढ़ रहे है। कल ही पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इससे पहले दो युवकों को गिरफ्तार किया था जो हल्द्वानी के प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र थे। ये सभी लोग हल्द्वानी में छात्रों को स्मैक बेचते थे। आज पुलिस ने फिर एक खुलासा किया जिसमें एक व्यक्ति को 3.48 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। वह भी स्कूलों बच्चों को स्मैक बेचता था। बिलासपुर से कम दामों में खरीदकर हल्द्वानी में ऊचे दामों पर बेचता था।

हल्द्वानी-पुलिस का एक और खुलासा, हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर ये तस्कर बेचता था छात्रों को स्मैक

बिलासपुर से खरीदकर लाता था स्मैक

टीपी नगर के नेतृत्व में टीम कानि. ललित कुमार,अमित, कुन्दन सिंह रौतेला एसओजी नैनीताल, कानि. गुणवन्त एसओजी नैनीताल के द्वारा टांडा बेरियर में वाहन चेकिंग के दौरान एक वेगनआर कार संख्या यू0के0-4ए.7422 से आते हुए देखा। इस दौरान जब पुलिस ने कार में चेकिग की तो पुलिस को स्मैक मिली। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनोज राम आर्य पुत्र गणेश राम आर्य निवासी बागजाला गौलापार बताया। उससे 3.48 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि यह स्मैक विलासपुर निवासी समीर से कम दामो में लाकर हल्द्वानी के स्टूडेंस को उच्च दामों में बेचता था।