हल्द्वानी-आज अपनी कविताओं से हल्द्वानी को आनंदित करेंगे कवि संतोष आंनद, लोगों को खासा उत्साह

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-प्रख्यात गीतकार व कवि संतोष आनंद आज एक कवियित्री सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। कवि संतोष आनंद शनिवार की देर रात हल्द्वानी पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला विकास समिति के कवियित्री सम्मेलन में कवि संतोष आनंद हिस्सा लेंगे। बता दें कि उन्होंने अभिनेता मनोज कुमार की कई फिल्मों के गीत लिखे। उनका
 | 
हल्द्वानी-आज अपनी कविताओं से हल्द्वानी को आनंदित करेंगे कवि संतोष आंनद, लोगों को खासा उत्साह

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-प्रख्यात गीतकार व कवि संतोष आनंद आज एक कवियित्री सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। कवि संतोष आनंद शनिवार की देर रात हल्द्वानी पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला विकास समिति के कवियित्री सम्मेलन में कवि संतोष आनंद हिस्सा लेंगे। बता दें कि उन्होंने अभिनेता मनोज कुमार की कई फिल्मों के गीत लिखे। उनका गीत जिंदगी की ना टूटे लड़ी, प्यार कर लो घड़ी दो घड़ी और एक प्यार का नगमा है मौजों की रवानी है जैसे सुपरहिट गीत लिखे। लंबे समय से उन्हें सुनने के लिए हल्द्वानी के लोग उत्सुक थे जिन्हें अब मौका मिला है।

हल्द्वानी-आज अपनी कविताओं से हल्द्वानी को आनंदित करेंगे कवि संतोष आंनद, लोगों को खासा उत्साह

फिल्म रोटी, कपड़ा और मकान से मिला पहला अवार्ड

गौरतलब है कि आनंद करियर की शुरुआत फिल्म पूरब और पश्चिम से वर्ष 1970 में की। इस फिल्म का संगीत कल्याण जी आनंदजी द्वारा निर्माण किया गया था। वर्ष 1972 में इन्होंने फिल्म शोर के लिए एक प्यार का नगमा गीत लिखा था। यह गीत उनका सबसे पसंदीदा गीत था। इस गीत का संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल द्वारा बनाया गया था और इस गीत को स्वर कोकिला लता मंगेशकर और मुकेश ने अपनी आवाज दी थी। वर्ष 1974 में फिल्म रोटी, कपड़ा और मकान के लिए कई गीत लिखे थे। इस फिल्म के गीत के लिए इन्हें अपने करियर का पहला फिल्म फेयर अवार्ड मिला था।