हल्द्वानी के लाल ने सिक्किम के खिलाफ रणजी मैच में रचा अनोखा कीर्तिमान, जड़ दिए इतने रन

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: रणजी मैच में दोहरा शतक जड़कर हल्द्वानी के लाल ने उत्तराखंड का नाम फिर से रौशन कर दिया है। सिक्किम के खिलाफ खेले गए मैच में हल्द्वानी निवासी सौरभ रावत ने 220 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस सफलता के बाद घर में बधाईयां देने वालों का जमावाड़ा लग गया
 | 
हल्द्वानी के लाल ने सिक्किम के खिलाफ रणजी मैच में रचा अनोखा कीर्तिमान, जड़ दिए इतने रन

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: रणजी मैच में दोहरा शतक जड़कर हल्द्वानी के लाल ने उत्तराखंड का नाम फिर से रौशन कर दिया है। सिक्किम के खिलाफ खेले गए मैच में हल्द्वानी निवासी सौरभ रावत ने 220 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस सफलता के बाद घर में बधाईयां देने वालों का जमावाड़ा लग गया हैं। वही बीसीसीआई के दखल के बाद अब उत्तराखंड में क्रिकेट का कद ऊंचा होता जारहा है।

हल्द्वानी के लाल ने सिक्किम के खिलाफ रणजी मैच में रचा अनोखा कीर्तिमान, जड़ दिए इतने रन

दोहरा शतक जड़ बनाया कीर्तिमान

बनबसा में नेशनल हाईड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में हेड असिस्टेंट आनंद सिंह रावत के बेटे सौरभ रावत भुवनेश्‍वर में खेले जा रहे रणजी मैच में सिक्किम के खिलाफ दोहरा शतक पूरा किया है। भुवनेश्वर के केआईआईटी क्रिकेट स्टेडियम में सौरभ ने मगंलवार को 115 बना लिए थे। जिसके बाद बुधवार को लंच के बाद सौरभ 220 रन बनाकर आउट हुए। दोहरा शतक लगाने के बाद सौरभ ने पिता आनंद को फोन कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पिता और कोच दान सिंह कन्याल ने सौरभ को शुभकामनाएं दी।