हल्द्वानी-पंखुडिय़ां ने बांटे राहगीरों को मास्क, ऐसे कर रहे जानता को जागरूक

हल्द्वानी-पंखुडिय़ां सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति ने शनिवार को गोरापड़ाव चौराहे में समाज सेविका आशा शुक्ला के सहयोग से मास्क वितरित किए। इस दौरान सब्जी वाले, व्यवसायी व राहगीरों को मिलाकर 160 मास्क वितरित किये गए। इस दौरान संस्था अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो
 | 
हल्द्वानी-पंखुडिय़ां ने बांटे राहगीरों को मास्क, ऐसे कर रहे जानता को जागरूक

हल्द्वानी-पंखुडिय़ां सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति ने शनिवार को गोरापड़ाव चौराहे में समाज सेविका आशा शुक्ला के सहयोग से मास्क वितरित किए। इस दौरान सब्जी वाले, व्यवसायी व राहगीरों को मिलाकर 160 मास्क वितरित किये गए। इस दौरान संस्था अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, ऐसे में संक्रमण भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

हल्द्वानी-पंखुडिय़ां ने बांटे राहगीरों को मास्क, ऐसे कर रहे जानता को जागरूक
संस्था द्वारा आमजन में जन जागृति लाने के उद्देश्य से सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए मास्क को वितरण किया जा रहा है, जिससे कि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा भी समय-समय पर चालान किया जा रहा है, परंतु आमजन में जागरूकता नहीं आ रही है। इसीलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल अधिकारी, प्रियंका गोस्वामी, पुष्पेन्द्र चंचल, ललित पांडे, सोनी मिश्रा व प्रिया रंधावा मौजूद थे।