हल्द्वानी- पंचायत चुनाव का पहला नतीजा हुआ घोषित, ये युवा बना चोरगलिया के इस गांव का प्रधान

Panchayat Election 2019, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नैनीताल जिले के 8 ब्लॉकों में चुनाव लड़ रहे जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्यों के भाग्य की गणतना जोरों पर है। हल्द्वानी ब्लॉक के एचएन इंटर कॉलेज रामपुर रोड में प्रात 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई, मतगणना में कुल 25 टेबल
 | 
हल्द्वानी- पंचायत चुनाव का पहला नतीजा हुआ घोषित, ये युवा बना चोरगलिया के इस गांव का प्रधान

Panchayat Election 2019, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नैनीताल जिले के 8 ब्लॉकों में चुनाव लड़ रहे जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्यों के भाग्य की गणतना जोरों पर है। हल्द्वानी ब्लॉक के एचएन इंटर कॉलेज रामपुर रोड में प्रात 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई, मतगणना में कुल 25 टेबल लगाई गई है जिसमें देर रात तक काउंटिंग पूरी होने की उम्मीद है। इसी के बीच लालकुआ विधानसभा के चोरगलिया क्षेत्र से नयागांव कटान ग्राम सभा से पहले ग्राम प्रधान का नतीजा घोषित हुआ।

पंचायत चुनाव के नतीजे जानने के लिए secresult.uk.gov.in पर लॉगइन करें।

हल्द्वानी- पंचायत चुनाव का पहला नतीजा हुआ घोषित, ये युवा बना चोरगलिया के इस गांव का प्रधान

ग्राम प्रधान का आया पहला नतीजा

मतगणना शुरू होते ही लालकुआ विधानसभा के चोरगलिया क्षेत्र से नयागांव कटान, ग्राम सभा से कमल दुर्गापाल पहले प्रधान बने हैं। कमल दुर्गापाल का कहना है कि जनता ने जिस तरह का आशीर्वाद उन्हें दिया है वह जनता को आश्वस्त करते हैं कि पूरे पांचों साल जनता के सुख-दुख और विकास कार्यों में वह हमेशा साथ खड़े रहेंगे।