हल्द्वानी- (पंचायत चुनाव) बेला तोलिया ने बनाया रिकॉर्ड, अपनी सीट ऐसे हुई निर्विरोध ज़िला पंचायत सदस्य

हल्द्वानी- प्रदेशभर में पंचायत चुनाव का प्रचार जोरों पर है। हल्द्वानी के पंचायत चुनाव के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। जहां सबसे ज्यादा टक्कर होने की संभावना थी। वहीं से निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुन लिया गया। भाजपा को इस सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित करने में पसीने छूट गये। एक सप्ताह तक
 | 
हल्द्वानी- (पंचायत चुनाव) बेला तोलिया ने बनाया रिकॉर्ड, अपनी सीट ऐसे हुई निर्विरोध ज़िला पंचायत सदस्य

हल्द्वानी- प्रदेशभर में पंचायत चुनाव का प्रचार जोरों पर है। हल्द्वानी के पंचायत चुनाव के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। जहां सबसे ज्यादा टक्कर होने की संभावना थी। वहीं से निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुन लिया गया। भाजपा को इस सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित करने में पसीने छूट गये। एक सप्ताह तक पार्टी अपना जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी घोषित नहीं कर पायी। विगत दिवस जैसे ही पार्टी ने बेला तौलिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया तो लोगों ने समर्थन देना शुरू कर दिया।

आज जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी बेला तोलिया को निर्विरोध चुन लिया गया। उनके समर्थन में अन्य प्रत्याशी बीना पाण्डे और सीमा बिष्ट ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद 21-रामणी आन सिंह पनियाली से बेला तोलिया निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुना गया। निर्विरोध समर्थन मिलने से उनके समर्थकों में जश्र का माहौल है। इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बेला तोलिया ने निर्विरोध चुनने जाने पर सभी का आभार जताया। उन्होंने सभी के साथ मिलकर कार्य करने का वादा किया। उनकी इस जीत में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, पूर्व राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख आनंद दरम्वाल, कमल पांडेय, प्रताप बोरा सहित कई नेताओं ने इसमें अहम भूमिका निभाई।

हल्द्वानी- (पंचायत चुनाव) बेला तोलिया ने बनाया रिकॉर्ड, अपनी सीट ऐसे हुई निर्विरोध ज़िला पंचायत सदस्य

Homeopathic treatment for Thyroid