हल्द्वानी- (Panchayat Election 2019)अपना नेता चुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगी लंबी लाइनें, इन मुद्दों के लिए डाला वोट

Panchayat Election 2019, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव के विकास के लिए वोटरों ने अपना मतदान किया है। गांव की सरकार चुनने के लिए सुबह आठ बजे से मतदान हुआ है जिसमें बैलिट पेपर से मतदान हुआ है। इस बार भी ग्रामीण इलाको में सड़क बिजली पानी और विकास के कई मुद्दों के लिए मतदान
 | 
हल्द्वानी- (Panchayat Election 2019)अपना नेता चुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगी लंबी लाइनें, इन मुद्दों के लिए डाला वोट

Panchayat Election 2019, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव के विकास के लिए वोटरों ने अपना मतदान किया है। गांव की सरकार चुनने के लिए सुबह आठ बजे से मतदान हुआ है जिसमें बैलिट पेपर से मतदान हुआ है। इस बार भी ग्रामीण इलाको में सड़क बिजली पानी और विकास के कई मुद्दों के लिए मतदान हुआ है।

हल्द्वानी- (Panchayat Election 2019)अपना नेता चुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगी लंबी लाइनें, इन मुद्दों के लिए डाला वोट

हल्द्वानी के देवलचौड़ बूथ पर सुबह आठ बजते ही मतदाता की लंबी लाइने देखने को मिली। नौजवान से लेकर बुजुर्ग उत्सुक्ता के साथ अपने मतअधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। बता दें कि आज पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार पांच बजे के बाद किसी को भी वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

530 मतदान केन्द्रों में वोटिंग शुरू

सुबह से ही लाइनों में वोटरों की माने तो ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़क की समस्या सबसे बड़ी है। जिसके बिना चाहे शहरी को या ग्रमीण क्षेत्र विकास होना संभंव नहीं है। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों को नजर में रखकर वोटर अपने मत अधिकार का आज प्रयोग कर रहे है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दूसरे व तीसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया 11 व 16 अक्टूबर को होनी है।

हल्द्वानी- (Panchayat Election 2019)अपना नेता चुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगी लंबी लाइनें, इन मुद्दों के लिए डाला वोट

फिलहाल अब प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला जनता के हाथों में है। आपको बता दें कि जिले में 530 मतदान केन्द्रों के माध्यम से 377344 मतदाता इस मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे। जो कि 414 ग्राम प्रधान 245 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 26 जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए मतदान करेंगे।